सुबह-सुबह गाड़ी स्टार्ट करने में नहीं होगी परेशानी,ठंड में कार को मेंटेन रखने के लिए करें ये काम : Car Care In Winter
ठंड के समय में जब हम अपनी गाड़ी को स्टार्ट करते हैं तो स्टार्ट होने में दिक्कत होती है। ऐसे ये कुछ काम करके इस परेशानी से बचा जा सकता है।
ठंड मे गाड़ी का रखें खास ख्याल, स्मूथ चलेंगे इंजन समेत बाकी पार्ट : Car Care In Winter
ठंड के समय में जब हम अपनी गाड़ी को स्टार्ट करते हैं तो स्टार्ट होने में दिक्कत होती है। ऐसे ये कुछ काम करके इस परेशानी से बचा जा सकता है।
ठंड का मौसम रखें गाड़ी की देखभाल –
ठंड का मौसम आ गई है और तेज ठंड के साथ- साथ कोहरा पड़ना शुरू हो गया है जिससे इंजन पर मौसम का प्रभाव पड़ता रहता है। बहुत बार ऐसा होता है कि सुबह-सुबह ऑफिस जाने या फिर काम पर जाने के लिए जब हम अपनी गाड़ी को स्टार्ट करते हैं तो स्टार्ट होने में दिक्कत होती है। इस तरह की चीजें सर्दियों के मौसम में सबसे अधिक देखने को मिलता है। इसलिए आज आपको जो टिप्स बताने जा रहे हैं उसकी मदद से कड़ाके की ठंड पड़ने से कार को बिल्कुल सुरक्षित कर सकते हैं ताकि आपको ज्यादा नुकसान न झेलना पड़े।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ब्रेक और सस्पेंशन –
ब्रेक और सस्पेंशन का ख्याल रखना का मतलब सीधे किसी बड़े हादसे को टालने के बराबर होता है। इसलिए तो तगड़ी ठंड आने से पहले ब्रेक और सस्पेंशन को चेक करवा लेना चाहिए। जब आपको कोहरे में तेज ब्रेक भी लगाने की नौबत आए तो आपका ब्रेकिंग सिस्टम कभी धोखा न दे सके। अगर आप पहाड़ों पर जाने का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको मैकेनिक से प्रॉपर तरीके से ब्रेक और सस्पेंशन को चेक करवाना जरूरी होता है। क्योंकि पहाड़ों पर चढ़ने-ढलान वाले रास्ते ज्यादा होते हैं। इसलिए घर से निकले से पहले सुनिश्चित करें कि आपका ब्रेकिंग सिस्टम सही से काम कर रहा है।
read more : आप भी करना चाहते है घर बैठे काम, टेक महिंद्रा ने निकाली है वर्क फ्रॉम होम जॉब : Tech Mahindra WFH Job
बैटरी को करें फुल चार्ज –
इस मौसम में सबसे पहले गाड़ी की बैटरी ड्रेन होती है। ठंड में बैटरी उतरने की शिकायतें बहुत ज्यादा होती हैं।ऐसे में अक्सर देखा गया है कि ठंड के चलते वाहन स्टार्ट नहीं होते हैं, क्योंकि तापमान कम होने के कारण बैटरी ठंडी हो जाती है। इसलिए ठंड बढ़ने के पहले सुनिश्चित कर ले की आपके बैटरी का लाइफ बची है कि नहीं। अधिकतर बैटरी की लाइफ 3-5 साल तक होती है। पुरानी बैटरी अक्सर ठंड के समय में स्टार्ट नही होती हैं। अगर आप पहले से ही अतिरिक्त सावधानी बरतते हैं तो, आपको कोई भी यात्रा शुरू करने के पहले परेशानी नहीं होगी।
टायर प्रेशर का कंट्रोल –
टायर प्रेशर इस मौसम में टायर प्रेशर को मेंटेन रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि टायर का सीधा संपर्क सड़क से होता है। ऐसे में जब भी अपनी गाड़ी सड़क पर ले जाएं तो, समय अनुसार टायर का प्रेशर चेक करवाते रहना चाहिए ताकि किसी उबड़-खाबड़ रोड पर भी आपकी गाड़ी सही से चलती रहे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com