ऑटो वर्ल्ड

जेसीबी रंग पीला क्यों होता है? जानिए इसके पीछे की मुख्य वजह: Real name of JCB machine

जिसे हम जेसीबी मशीन कहते हैं, उसका असली नाम 'बैकहो लोडर' है। जेसीबी इस मशीन को बनाने वाली कंपनी का नाम है। भारत, ब्रिटेन और आयरलैंड में जेसीबी शब्‍द का इस्तेमाल अक्सर यांत्रिक खुदाई करने वालों के लिए सामान्य तौर पर इस्‍तेमाल किया जाता है।

Real name of JCB machine: क्या आपको पता है जेसीबी असली नाम? और ये किस साल लॉन्च हुई थी


Real name of JCB machine:आपने अपने आस पास कंस्ट्रक्शन साइट्स पर पीले रंग की मशीन से खुदाई या तोड़फोड़ जैसे काम करते हुए देखा होगा। इस मशीन को दोनों तरफ से ऑपरेट किया जा सकता है। इस बड़े साइज के मशीन का रंग पीला होता है। इस जंबो मशीन को जेसीबी कहते हैं। खास बात यह है कि इस मशीन को कहीं भी देखो केवल पीले रंग की ही होती है। क्या आपके इसकी वजह पता है? नहीं तो चलिए जानते हैं JCB का रंग पीला ही क्यों होता है और इससे जुड़ी रोचक बातें है?

जेसीबी मशीन का असली नाम क्या है?

पहले तो ये जान लीजिए कि खुदाई करने वाली जिस मशीन को आप आसान भाषा में जेसीबी बोलते हैं, वो दरअसल इस मशीन का नहीं बल्कि उस कंपनी का नाम है। ये कंपनी करीब 80 साल से कंस्ट्रक्शन साइट के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनों को बनाती है। खुदाई करने वाली इस मशीन को बैकहो लोडर कहते हैं। इसी तरह हर मशीन का अलग अलग नाम होता है। कंपनी ने 1945 में ही ऐसी मशीन का निर्माण कर दिया था। इस कंपनी के मालिक और फाउंडर ब्रिटेन के अरबपति Joseph Cyrill Bamford थे।

जेसीबी मशीन का रंग पीला क्यों?

पहले जेसीबी का रंग लाल और सफेद हुआ करता था, लेकिन कुछ समय बाद इसका रंग बदलकर पीला कर दिया गया है। इसका ये कारण है कि जब कंस्ट्रक्शन साइट पर काम चलता था तब मशीन दूर से नजर नहीं देती थी। इसके बाद कंपनी ने डिसाइड किया कि इसका रंग बदल कर पीला कर देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पीला रंग दूर से नजर आ जाता है। इससे लोगों को दूर से दिख जाता था कि कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है।

जेसीबी ऐसे करता है काम

ये मशीन आगे और पीछे दोनों तरफ से काम करती है। जेसीबी बैकहो लोडर को चलाने के लिए स्टीयरिंग की बजाय लीवर्स से हैंडल करते हैं। मशीन में ड्राइवर सीट में एक साइड स्टीयरिंग लगी होती है वहीं दूसरी साइड में क्रेन की साइड लीवर लगा होता है। जेसीबी मशीन में लोडर लगा होता है जिसका इस्तेमाल मिट्टी, मलबा और अन्य चीजें उठाने में होता है।

Read More: होंड़ा ने लॉन्च की अपनी एक नई एसयूवी, जानिए सेफ्टी और फीचर्स के मामले कौन है बेस्ट?: Hyundai Creta vs Honda Elevate

इस साल में आई थी जेसीबी बैकहो लोडर

जेसीबी ने साल 1953 में बैकहो लोडर बनाया था जिसका रंग नीला और लाल था। कंपनी ने साल 1945 के बाद नई मशीन बनाने के साथ साथ इनोवेशन भी किया और मशीन को पीले रंग में लेकर आए। जेसीबी कंपनी के साथ साथ अन्य कंपनियां भी पीले रंग की कंस्ट्रक्शन मशीन बना रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button