ऑटो वर्ल्ड

महिंद्रा कंपनी का इस साल रहा बोलबाला ,स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की हाई हुई डिमांड : Mahindra Suv

इस साल महिंद्रा कंपनी ने अपने सेगमेंट में जबरदस्त बुकिंग हासिल कर ली है। महिंद्रा कंपनी का कहना है कि उन्होंने 2 लाख 85 हजार एसयूवी गाड़ियों की बुकिंग प्राप्त की है, जिसमें महिंद्रा की लेटेस्ट लॉन्च स्कॉर्पियो एन टॉप स्थान पर है।

महिंद्रा कंपनी ने किया 51 हजार बुकिंग का खुलासा ,जाने कौन-कौन सी गाड़ी है इस लिस्ट में शामिल  : Mahindra Suv

इस साल महिंद्रा  कंपनी ने अपने सेगमेंट में जबरदस्त बुकिंग हासिल कर ली है। महिंद्रा कंपनी का कहना है कि उन्होंने 2 लाख 85 हजार एसयूवी गाड़ियों की बुकिंग प्राप्त की है, जिसमें महिंद्रा की लेटेस्ट लॉन्च स्कॉर्पियो एन टॉप स्थान पर है।

महिंद्रा  कंपनी का जलवा –

इस साल मे महिंद्रा  कंपनी का SUV सेगमेंट में का काफी बोल-बाला है। इसमें  Scorpio N और Classic की सबसे अधिक डिमांड हो रही है। और साथ ही महिंद्रा थार ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 10,000 बुकिंग के साथ एक मजबूत मासिक औसत बना रखा है, जिसके परिणामस्वरूप 76,000 इकाइयों का वेटिंग ऑर्डर चल रहा है। इस समय तो ऑफ-रोड एसयूवी के रियर-व्हील-ड्राइव आरडब्ल्यूडी और 4X4 दोनों वेरिएंट की काफी मांग हो रही है और कीमतें 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक है पहले और दूसरे नंबर पर –

महिंद्रा कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में अपनी एसयूवी के लिए औसतन 51,000 बुकिंग होने का खुलासा किया है, जिसमें लगभग 3 लाख ऑर्डर डिलीवरी का इंतजार में है। इसमे महिंद्रा स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों वेरिएंट को शामिल किया गया है क्योकि ये सबसे अधिक मांग के साथ खड़ी है। इस सेगमेंट में  कुल 1.19 लाख बुकिंग जमा की गई है, जो कंपनी के लंबित ऑर्डर का 42वां प्रतिशत होता है। एक महीने भर में औसतन 17 हजार की बुकिंग मिल रही है। इन दोनों स्कॉर्पियो वेरिएंट की संयुक्त मासिक बुकिंग 17,000 इकाइयों तक पहुंच चुकी है, और स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.26 लाख रुपये से लेकर 24.54 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। जबकि स्कॉर्पियो क्लासिक 13.25 लाख रुपये से 17.06 लाख रुपये सभी एक्स-शोरूम की रेंज में उपलब्ध कराई गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝐒𝐂𝐎𝐑𝐏𝐈𝐎-𝐍 (@newscorpion_)

महिंद्रा थार ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 10,000 बुकिंग के साथ एक मजबूत मासिक औसत बकराल रखा हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप 76,000 इकाइयों का पेंडिंग ऑर्डर पड़ा है। ऑफ-रोड एसयूवी के रियर-व्हील-ड्राइव आरडब्ल्यूडी और 4X4 दोनों वेरिएंट की काफी मांग हो रही है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की हैं।

Read More: Winter: सर्दियों में आलस को दूर करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

महिंद्रा बोलेरो का नाम चौथे नंबर पर –

इसके बाद महिंद्रा  बोलेरो का नाम आता है। इस कंपनी मे एक्सयूवी 700 है, जिसकी औसत मासिक बुकिंग 9,000 इकाई तक की है। और जबकि प्रीमियम एसयूवी के लिए 70,000 ऑर्डर लंबित हैं। यहां इसकी कीमत  XUV 700 मॉडल लाइनअप की 14.03 लाख रुपये से 26.57 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच बताई जा रही है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button