ऑटो वर्ल्ड

“मर्सिडीज मैबेक एस600 गार्ड” 8 मार्च को होगी भारत में लांच

खबर आई है कि, लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज हमेशा की तरह एक नए प्रोडक्ट के साथ फिर से हाजिर हैं जी हां… मर्सिडीज मैबेक एस600 गार्ड 8 मार्च को भारत में लॉन्‍च होने जा रही हैं।

खास बात यह हैं कि, इस लग्‍जरी सेडान को वीआर10 प्रोटेक्‍शन रेटिंग दी गई है इसका मतलब हैं की इस पर किसी भी प्रकार की गोली का कोई असर नहीं होगा और अंदर बैठा व्यक्ति एकदम सुरक्षित रहेगा।

Mercedes-Maybach-S600-Guard-3

इससे पहले मर्सिडीज ने पिछलें दिनों खत्‍म हुए दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में वीआर9 लेवल की बलेस्टिक प्रोटेक्‍शन वाली मैबेक एस600 गार्ड लांच की थी।

ये कार न केवल बुलेट् बल्कि ग्रैनेड तथा रॉकेट आक्रमण से भी सुरक्षा देगी। साथ ही इसकी खिडकियां पॉली कार्बोनेट कोटींग द्वारा तैयार की गयी हैं, और कार में अंडर बॉडी आर्मरिंग भी दिया गया है जिससे इसके नीचे से होने वाले धमाके से भी बचा जा सकता हैं। इसके अलावा जर्मनी में बनी मैबेक गार्ड में वहीं 6 लीटर वाला ट्विन टर्बो वी12 इंजन लगा है जो कि एस600 में लगा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button