ऑटो वर्ल्ड
मारूति सुजुकी जल्द पेश करेगी 4th जेनरेशन की एसयूवी जिमनी
भारत की सबसे लोकप्रिय कार मेकर कंपनी मारूति सुजुकी अपनी एसयूवी जिमनी के नेक्सट जेनेरेश मॉडल को भारत में बनाने की तैयारी कर रही है।
वहीं खबरों की माने तो भारत के अलावा दूसरे देशों में भी इस निर्यात किया जाएगा।
मारूति सुजुकी एसयूवी 4th जेनरेशन जिमनी
जानकारी के मुताबिक 4th जेनेरेशन की जिमनी का प्रोडक्शन 2017 से शुरू होगा और यह 2020 तक लॉन्च की जाएगी। इसे बलेनो के ही प्लैटफॉर्म पर कंपनी के गुजरात प्लांट में बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि एसयूवी की 3rd जेनरेशन कार फिलहाल बाजर में मौजूद है। भारत में भी सेंकड जेनेरेशन मॉडल को जिप्सी के नाम से लॉन्च किया गया था।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in