ऑटो वर्ल्ड

आखिर कब लॉन्च होगी 5 दरवाजों वाली थार, आज जान लीजिए क्या है सही तारीख: Mahindra Thar 5-door

Mahindra Thar 5-Door में एक बड़े टचस्क्रीन के साथ फिर से डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलेगा। संभवतः एसी वेंट, एचवीएसी कंट्रोल और नीचे टॉगल स्विच की रो के साथ ये 10 इंच यूनिट होगी। 5-दरवाजे वाली थार के अंदर आगे की सीटों के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट और दूसरी रो के एसी वेंट होंगे।

जानिए महिंद्रा थार 5-डोर के फीचर्स और इंटीरियर, कंपनी ने रजिस्टर किए 7 नए ट्रेडमार्क : Mahindra Thar 5-door


Mahindra Thar 5-door: देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra अपनी पॉपुलर एसयूवी Thar को भारतीय बाजार में 3-दरवाजे वाले मॉडल के रूप में पेश करती है। जल्द ही इसको नया अवतार मिलने वाला है और कंपनी इसे 5-डोर वर्जन में पेश करेगी। हाल ही में Mahindra Thar 5-डोर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे ऑफ-रोड एसयूवी के बारे में महत्वपूर्ण विवरण सामने आए हैं। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

महिंद्रा थार 5-डोर इंटीरियर

जैसा कि पहले ही जानकारी मिल रही थी, कि 5-डोर थार के इंटीरियर का सबसे बड़ा अपडेट एक नई बड़ी टचस्क्रीन के तौर पर देखने को मिलेगा। बेहतर इंटरफेस और ग्राफिक्स के साथ यह 10-इंच की यूनिट डैशबोर्ड काफी आकर्षक लगती है। इसमें री डिजाइंड डैशबोर्ड के साथ एसी वेंट, एचवीएसी कंट्रोल और नीचे की ओर टॉगल स्विच बैंड, जैसा कि तस्वीरों में देखा गया है अन्य फिजिकल बटंस के बैंड और स्क्रीन के नीचे एक रोटरी डायल भी रेगुलर थार के समान रखा गया है। इसमें आगे की सीटों के साथ-साथ सेकेंड रो के एसी वेंट्स के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट होंगे, जो कि 3-डोर थार में देखने को नहीं मिलते हैं। यह टेस्टिंग मॉडल पीछे की ओर डमी सीटों के साथ देखा गया है। यह देखना बाकी है कि यह नई एसयूवी कैसी सीटिंग लेआउट के साथ आती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

फीचर्स और इंटीरियर

उम्मीद है कि Mahindra Thar 5-Door में एक बड़े टचस्क्रीन के साथ फिर से डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलेगा। संभवतः एसी वेंट, एचवीएसी कंट्रोल और नीचे टॉगल स्विच की रो के साथ ये 10 इंच यूनिट होगी। 5-दरवाजे वाली थार के अंदर आगे की सीटों के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट और दूसरी रो के एसी वेंट होंगे। उम्मीद है कि इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड कैमरा और सिंगल-पेन सनरूफ भी मिलेगा। थार 5-डोर को केवल हार्ड-टॉप वेरिएंट में ही पेश किया जाएगा।

पावरट्रेन

Mahindra Thar 5-Door को 2 इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। डीजल इंजन 130 बीएचपी का पावर आउटपुट और 300 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 152 बीएचपी का पावर आउटपुट और 320 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

Mahindra ने रजिस्टर किए 7 नए ट्रेडमार्क

महिंद्रा ने हाल ही में सात नामों को ट्रेडमार्क किया है। इनमें अर्माडा, कल्ट, रेक्स, रॉक्सएक्स, सवाना, ग्लेडियस और सेंचुरियन नाम शामिल है। इनका उपयोग बड़े, 5-डोर बॉडी स्टाइल को निरूपित करने के लिए ‘थार’ के प्रत्यय के रूप में किया जाएगा।

Read More: CES 2024 में Mercedes-Benz पेश कर रही है अपनी नई कार, होगें ये खासियत: CES 2024

कब होगी लॉन्च

अब सबसे बड़ा सवाल है कि ये 5 डोर थार आखिर लॉन्च कब होगी। अब महिंद्रा थार 5 डोर को ऑटो एक्सपो 2024 के दौरान लॉन्च कर सकती है. कंपनी पहले इस कार को इसी साल लॉन्च कर रही थी लेकिन अब इसे 2024 में ही बाजार में उतारा जाएगा। वहीं अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button