ऑटो वर्ल्ड
हुंडई ने पेश किया 4 मीटर से छोटा एसयूवी कान्सेप्ट!
हुंडई ने ऑटो एक्सपो-2016 के पहले दिन अपनी 4 मीटर से छोटा एसयूवी कॉन्सेप्ट सामने ला कर सबको चौंका दिया है। हुंडई का यह कॉन्सेप्ट सभी के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। इस कांपैक्ट कार को एचएनडी-14 और कार्लिनो नाम दिया गया है।
हुंडई एचएनडी-14 को अगर भारत में पेश किया गया तो इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिंद्रा टीयूवी-300 और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा।
अभी तक भारत में किसी भी कॉम्पैक्ट एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम की पेशकश नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि एचएनडी-14 में ऑल व्हील ड्राइव देखने को मिल सकता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at