ऑटो वर्ल्ड

कम खर्च में अधिक माइलेज देने वाली ये दो बाइक्स, अभी भी है लोगों की पहली पसंद: commuter bike

भारत में 100 सीसी की बाइक्स का अच्छा मार्केट है। ये बाइक्स सबसे किफायती भी हैं साथ ही ये अच्छा माइलेज भी देती हैं। इतना ही नहीं इनकी सर्विस कॉस्ट भी काफी कम है। इस सेगमेंट में Bajaj Platina 100 और Hero SPLENDOR+ XTEC दो बड़े नाम है जिन्हें लोग जमकर खरीदते हैं।

commuter bike: जानिए Hero SPLENDOR+ XTEC और Bajaj Platina 100 के शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारें में


commuter bike: भारतीय बाजार में टू -व्हीलर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इस समय सबसे अधिक बिकने वाली दो मोटरसाइकिल बिक रही है। Bajaj Platina 100 और Hero SPLENDOR+ XTEC इस समय काफी अधिक बिक रही है। ये दोनों बाइक्स 100 सीसी सेगमेंट में आती है। ये कम खर्च में सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स है। ऐसे में आप फ्यूल भी बचा सकते हैं और आपके जेब पर भी असर कम पड़ता है। आज हम इस खबर के माध्यम से आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स इंजन और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

Bajaj Platina 100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

बजाज प्लेटिना के फ्रेम, एग्जॉस्ट और ग्रेब रेल को ब्लैक कलर में पेंट किया गया है, जबकि इंजन क्रैंककेस और व्हील्स का रंग सिल्वर रखा गया है। इसके अलावा, इसका डिजाइन बहुत ही पारंपरिक और बेसिक है। बजाज प्लेटिना 100 टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल शॉक सस्पेंशन के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है। ब्रेकिंग के लिए, इसमें दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक हैं। इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वर्जन के फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

इंजन और पावर

प्लैटिना 100 में 102सीसी का फ्यूल एफिसिएंट डीटीएस-आई इंजन आता है, जो 7.9 बीएचपी और 8.3 एनएम आउटपुट देता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक है। इसकी कीमत 67 808 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। वहीं, इसके 110 सीसी ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,400 रुपये है। यह भी अच्छा माइलेज ऑफर करती है।

Hero SPLENDOR+ XTEC फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

मार्केट में हीरो लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई समय से राज करते आ रही है। इस बाइक में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियल टाइम माइलेज रीडआउट भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें साइड स्टैंड, इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। यहीं खासियतें इस मोटरसाइकिल को काफी दमदार बनाती है जिसके कारण इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है।

Read More: इस आटे की रोटी डायबिटीज मरीजों के लिए हुई रामबाण साबित, ऐसे करें उपयोग: Diabetes

इंजन और पावर

स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को 4 कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है, जिनमें टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट हैं। इंजन की बात करें तो ये पहले जैसा है और यह 97.2cc का बीएस 6 इंजन एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो कि 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। ये i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम से लैस है, जो कि माइलेज बढ़ाने में कारगर है. कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीतम 79,911 रुपये है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button