ऑटो वर्ल्ड

Affordable Luxury SUV : कम दामों में हैं ये लग्जरी कारें, अपनी ख्वाहिश को पूरा करें इन टॉप मॉडल्स के साथ

अब आप अफोर्डेबल प्राइस पर लग्जरी कारों का एक्सपीरिएंस ले सकते हैं। इस लिस्ट में हमने BMW X1 को पहले स्थान पर रखा है और मर्सिडीज की GLA किफायती लग्जरी एसयूवी स्टाइल स्पेस और कम्फर्ट का एक शानदार पैकेज हो सकता है।

Affordable Luxury SUV : BMW से लेकर Mercedes की एसयूवी की शानदार डिजाइन, परफॉरमेंस और फीचर्स का है अद्भुत मिलन


अब आप अफोर्डेबल प्राइस पर लग्जरी कारों का एक्सपीरिएंस ले सकते हैं। इस लिस्ट में हमने BMW X1 को पहले स्थान पर रखा है और मर्सिडीज की GLA किफायती लग्जरी एसयूवी स्टाइल स्पेस और कम्फर्ट का एक शानदार पैकेज हो सकता है।

BMW से लेकर Mercedes एसयूवी –

भारतीय एसयूवी बाजार में कई लग्जरी एसयूवी मौजूद हो चुके हैं। इन्हे डिजाइन, परफॉरमेंस और फीचर्स के लिए जाना जाता है। ऐसी ही टॉप-5 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो काफी अफोर्डेबल प्राइस पर लग्जरी एक्सपीरिएंस प्रदान करती हैं। आइए,इन SUV कारों के बारे में विस्तार से जानते  हैं।

BMW X1 –

अपनी इस लिस्ट में  BMW X1 को पहले स्थान पर रखा है, जो काफी अच्छी है। इसे 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट (131 बीएचपी) और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट 145 बीएसपी दिया गया है। ये लग्जरी एसयूवी बेहतरीन परफॉरमेंस देती है। इसके अलावा ये स्पोर्टी रियर डिजाइन और सुंदर इंटीरियर के साथ आती है। आप इसे 45.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा  सकता हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fabinho Campos Prudencio (@bmwfabiocamposbimmer)

Audi Q3

Audi Q3 में प्रभावशाली 188 बीएसपी शक्ति वाला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। शार्प और फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर डिजाइन मे है। वहीं इसका विशाल इंटीरियर आपको काफी पसंद आने वाला है। इस तरह Audi Q3 भी आपके लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकती है। आप इसे भारतीय बाजार में 46.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AUTO LAND 🇧🇷 (@autolandbrasil)

Mercedes-Benz A-Class Limousine –

मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोसिन) तीन इंजन विकल्पों और दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। यह कार सिर्फ 4.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलता है। इस कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजीन की एक्स शोरूम प्राइस 45.80 लाख रुपये है।

Read more: Reliance Jio Offer’s On iPhone 15: iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा ये शानदार ऑफर, जानें क्या होंगे फायदे

Audi A4 Price –

भारत में A4 लग्जरी सेडान के किफायती वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस देश में 39.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। यह प्रीमियम प्लस ट्रिम से 3.70 लाख रुपए सस्‍ती है। 2021 A4 अब प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी के तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है। ऑडी ए4 सेडान की एक्स शोरूम प्राइस 43.85 लाख रुपये से लेकर 51.85 लाख रुपये तक है।

Lexus NX –

लेक्सस एनएक्स क्रॉसओवर एसयूवी की एक्स शोरूम प्राइस 67.35 लाख रुपये से लेकर 74.24 लाख रुपये तक है। इस  कंपनी ने इस कार को तीन ट्रिम लेवल-  Luxury, Exquisite और F-Sport में पेश किया है,और इस टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 71.60 लाख रुपये है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button