दुनिया के वो 5 विचित्र घर,देख कर हो जायेंगे हैरान
ऐसे घर जो आपको कहीं और नहीं मिलेंगे
घर बनवाना हर व्यक्ति का सपना होता है।लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका सपना सिर्फ घर बनवाना नहीं बल्कि ऐसा घर बनवाना था जिसे देख कर हर कोई हैरान हो जाए. ज़रा नज़र डालिए इन हैरान कर देने वाले घरो में
ट्रांसपेरेंट हाउस
लोगो को हमेशा से ही एक खुले घर की चाह होती है। लोग अक्सर घर बनवाते समय खिड़कियों और दरवाज़ों पर ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन जापान के एक आर्किटेक ने इसे एक नया रूप दे डाला। जापान के टोक्यो शहर में एक ऐसा घर मौजूद है जिसे पूर्णतः पारदर्शी बनाया गया है हाउस एन ए के नाम से जाना जाने वाला इस घर को साउ फौजी मोटो ने डिज़ाइन किया है 914 स्क्वायर फुट में बने इस घर की सभी दीवारें पारदर्शी हैं। यहाँ केवल बाथरूम में दीवारें बानी हुई हैं आप इस घर के अंदर आराम से देख सकते हैं
द स्लीमेस्ट हाउस
काम जगह और बढ़ती आबादी को देखते हुए लोगो ने काम जगह पर घर बनवाने शुरू कर दिए हैं मगर आप ये देख कर हैरान हो जायेंगे की इतने सकरे घर में भी कोई रहता होगा दुनिया के एक बड़े देश में दुनिया का सबसे पतला घर मौजूद है ये घर पोलैंड में हैं.इसके पहले मालिक के नाम पर इस घर का नाम कैरेट हाउस रखा गया
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in