अजब - गजब

Cats Library : बिल्ली की तस्वीर के बदले मिलती है किताबें, जानिए क्या है ये अनोखी लेन देन की प्रक्रिया

आमतौर पर जब भी आप बाजार से कोई किताब खरीदने जाते हैं तो आपको पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है। यहां पर किताब लेने पर आपको बिल्लियों की तस्वीरें देनी होती हैं।

Cats Library : इस लाइब्रेरी में चल रही है शानदार स्कीम,अन-बिल्ली-वेबल के तहत किताबें जानिए क्यों

आमतौर पर जब भी आप बाजार से कोई किताब खरीदने जाते हैं तो आपको पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है। यहां पर किताब लेने पर आपको बिल्लियों की तस्वीरें देनी होती हैं

We’re now on WhatsApp. Click to join.

किताब के बदले बिल्ली की तस्वीर –

किताब के बदले बिल्ली की तस्वीर का नाम सुनकर आप भी चौंक गये होगें। दरअसल  ये अनोखी घटना अमेरिका के मैसाचुसेट्स के लाइब्रेरी में हो रही है। यहां पर एक अनोखी स्कीम चलाई जा रही है जिसका नाम है अन-बिल्ली-वेबल, यानी कि अगर आप इस लाइब्रेरी से कोई किताब उधार लेना चाहते हैं तो आपको किसी बिल्ली की तस्वीर देनी होती है और आपको किताब मिल जाती है।

cat books 1

वॉर्सेस्टर पब्लिक लाइब्रेरी –

वैसे इस अनोखी लाइब्रेरी का नाम वॉर्सेस्टर पब्लिक लाइब्रेरी है और यह अमेरिका में स्थित है। इस स्कीम के जरिये यहां पर जब भी कोई किताब लेने जाता है तो वह अपने साथ बिल्लियों की कुछ तस्वीरें लेकर जाता है, ताकि उसे किताब मिलने में कुछ छूट मिल सके। वैसे तो कई बार तो कुछ किताबें बिल्लियों की तस्वीरों के बदले फ्री में ही मिल जाती हैं।

064292efd63c2d79401c07999c53f4e8

Read More: जानिए इस साल कब खुलेगें बद्रीनाथ धाम के कपाट, जानें क्या है सही तिथि और मुहूर्त: Badrinath Dham Yatra 2024

अनोखी स्कीम का फायदा –

दरअसल इस लाइब्रेरी के ऑनर का कहना है कि वह ये स्कीम उन लोगों के लिए ले रखा गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर या खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं। यानी कि ऐसे लोग जो किताब तो पढ़ना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं तो वो सिर्फ बिल्लीयों की एक तस्वीर देकर किताब ले सकते हैं और उसे पढ़ सकते है।

cat books

‘फेलीन फीस माफी’ कार्यक्रम –

अमेरिका के लोग वैसे इस योजना को फेलीन फीस माफी कार्यक्रम का भी नाम दे रहे हैं। वैसे तो ये भी बताया जा रहा है कि ये लाइब्रेरी महीने भर चलने वाले ‘मार्च मियाऊनेस’ कार्यक्रम का भी हिस्सा है। इस लाइब्रेरी को चलाने वाले कहते हैं कि इस स्कीम के चलते लाइब्रेरी की पब्लिसीटी भी खूब हुई है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य –

अमेरिका में इस भावनात्मक योजना को ‘फेलीन फीस माफी’ कार्यक्रम नाम दिया गया है। वैसे तो यह लाइब्रेरी के महीनेभर चलने वाले ‘मार्च मियाऊनेस’ कार्यक्रम का हिस्सा रहा है। और इसका उद्देश्य यह है कि यहां के लोग अपनी आर्थिक परिस्थितियों या मुश्किलों की परवाह किए बिना ही किताबों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी आ सकें और किताबों को आराम से पढ़ सकते है। इसके बारे जेसन का कहना है कि एक लाइब्रेरियन हमेशा ‘पुस्तक प्रेमी, कार्डिगन प्रेमी और बिल्ली प्रेमी’ होता ही है,और इसलिए लोगों को प्यारी बिल्लियों के जरिए लाइब्रेरी में बुलाना एक अच्छा तरीका कहा जा सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button