लाइफस्टाइल

Tips To Create Profile On Dating Apps: डेटिंग एप्स करते हैं इस्तेमाल? प्रोफाइल बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, मिल जाएगा सही पार्टनर

Tips To Create Profile On Dating Apps: डेटिंग एप्स इन दिनों राइट पार्टनर तलाश करने और चुनने का अच्छा जरिए बनते जा रहे हैं। इसने कई लोगों की कहानियां बनाई हैं तो कई लोगों की बिगाड़ी भी हैं। डेटिंग एप्स पर प्रोफाइल बनाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

Tips To Create Profile On Dating Apps: डेटिंग एप्स पर आइडी बनाते समय इन टिप्स को करें फॉलो

आज के इस हाईटेक दौर में ऑनलाइन डेटिंग और मैरिज काफी नार्मल सी बात है, जिसके लिए कई सारी डेटिंग साइट्स (Dating sites) भी मौजूद हैं। इनका इस्तेमाल करके लोग अपने मनपसंद दोस्त और पार्टनर का चुनाव करते हैं, जिसकी शुरुआत डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाने और फोटो अपलोड करने से होती है। लेकिन, इस दौरान लोग कई बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। आज डेटिंग एप्स के जरिए कई कपल्स हंसी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं, लेकिन वहीं कुछ लोग इसमें फंस भी जाते हैं। कई सारे ऐसे मामले देखने-सुनने को मिल रहे हैं, जिसमें लोग एप्स पर अलग होते हैं और सामने मिलने पर अलग, तो अगर आप भी लाइफ पार्टनर सर्च करने के लिए इन एप्स की मदद लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ बेसिक चीज़ों के बारे में जान लेना जरूरी है। जिसमें सबसे पहला है प्रोफाइल बनाना।

बता दें कि डेटिंग ऐप पर सर्फिंग करते टाइम सबसे पहले लोग आपकी प्रोफाइल फोटो पर ही गौर करते हैं। ऐसे में छोटी सी गलती आपके लिए मुश्किल का सबब बन सकती है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं डेटिंग ऐप पर अपनी पिक अपलोड करने के टिप्स। जिनको अपनाकर आप बिना किसी परेशानी में पड़े अपने लिए बेहतर पार्टनर की तलाश कर सकते हैं।

ग्रुप पिक्चर न करें अपलोड

कई बार लोग डेटिंग ऐप पर ग्रुप पिक्चर अपलोड कर देते हैं, जिससे आपको बचना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे फोटो में मौजूद बाकी लोगों की प्राइवेसी प्रभावित हो सकती है तो वहीं आपका कम्पैरिजन दूसरों के साथ किया जाने लगता है। इसलिए डेटिंग ऐप पर ग्रुप फोटो डालने की जगह अपनी सिंगल फोटो अपलोड करें।

फिल्टर का इस्तेमाल करने से बचें

ज्यादातर लोग अच्छा इम्प्रेशन बनाने के लिए सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करते समय फिल्टर का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें डेटिंग ऐप की प्रोफाइल पिक्चर भी शामिल है। लेकिन इससे डेटिंग ऐप पर आपको लाइक करने वाले व्यक्ति के मन में आपके लिए गलत इम्प्रेशन बन सकता है। बिना फिल्टर वाली पिक का ही इस्तेमाल करें।

Read More:- Strong Relationship: पार्टनर के साथ मजबूत बनाना है रिश्ता? ये टिप्स करें फॉलो, अटूट हो जाएगी प्यार की डोर

मास्क का न करें इस्तेमाल

कोरोना की वजह से बहुत लोग कहीं भी आते-जाते समय एहतियात के तौर पर अभी भी मास्क लगाते हैं। ऐसे में फोटो क्लिक करवाते समय कई बार मास्क नहीं निकालते हैं और इस तरीके की फोटो डेटिंग एप पर भी अपलोड कर देते हैं, जिसके चलते आपको लोग सही तरीके से देख नहीं पाते हैं और आपकी प्रोफ़ाइल में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। बिना मास्क वाली फोटो ही अपलोड करना सही रहता है।

अपलोड न करें बोल्ड फोटो

डेटिंग ऐप पर अपनी बोल्ड फोटो अपलोड करने से आपको बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे सीरियस लोग आपकी प्रोफाइल में इंटरेस्ट लेना पसंद नहीं करते हैं। तो कई बार लोग आपको केवल टाइम पास के लिए ही पसंद करना शुरू कर देते हैं। जो आपके लिए सही नहीं होता है। इतना ही नहीं ऐप पर मौजूद गलत प्रवत्ति के लोग आपकी बोल्ड फोटो का इस्तेमाल भी गलत तरीके से कर सकते है।

Read More:- Relationship Tips: लव मैरिज के लिए घरवाले नहीं हो रहे तैयार? पेरेंट्स को राजी करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

प्रोफाइल पर अपने बारे में भी लिखें

कई बार प्राइवेसी के चलते यूजर्स फोटोज नहीं लगाते, लेकिन अगर प्रोफाइल से फोटो के साथ बायो भी गायब है, तो सामने वाले को संदेश जाता है कि ये प्रोफाइल फेक है, तो इसके लिए अपने बारे में थोड़ा-बहुत लिखना जरूरी है। जिसमें अपनी उम्र, कहां से हैं, कहां जॉब करते हैं ये सारी डिटेल्स लिखें। जो बहुत ही बेसिक सी चीज़ है।

जल्दबाजी न करें

अगर कोई आपको पसंद आ रहा है, तो तुरंत नंबर एक्सचेंज करने, सोशल मीडिया हैंडल का पता करने या बातचीत को दूसरे लेवल तक पहुंचाने की जल्दबाजी न करें। इससे सामने वाले पर आपका नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

कॉन्टैक्ट शेयर करने से पहले दें ध्यान

डेटिंग एप्स या साइट पर प्रोफाइल क्रिएट करते वक्त अपना मोबाइल नंबर या सोशल मीडिया हैंडल्स का लिंक न शेयर करें। हां, बातचीत के बाद अगर लगता है कि सामने वाला व्यक्ति सही है, तब शेयर करें। बहुत ज्यादा पर्सनल चीजों के बारे में भी बात न करें। फिर चाहे वो आपके प्रोफेशन से जुड़ी हुई हो या परिवार से।

इन जगहों पर करें पहली मुलाकात

वैसे तो ज्यादातर एप्स यूजर्स को पहले वर्चुअल मीटिंग का सुझाव देते हैं जो सेफ एंड बेस्ट तरीका है। इस मीटिंग के बाद आप तय कर सकते हैं कि फिजिकली मिलना है या नहीं। अगर आपने मिलने का मन बना लिया है तो इसके बारे में अपने परिवारजनों या खास दोस्त को जरूर बताएं। लड़कियों को मीटिंग के लिए हमेशा पब्लिक प्सेलेज, जैसे- कैफे, मॉल, रेस्तरां का ऑप्शन चुनना चाहिए। पहली मुलाकात कभी भी घर या होटल में प्लान न करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button