भारत

करीब 16 साल बाद खत्‍म करेगीं अनशन इरोम शर्मिला

मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला करीब 16 साल से लगातार सेना के कथित अत्याचारों के विरुद्ध अनशन पर रहकर संघर्ष कर रही थी। इरोम शर्मिला लगभग 16 साल बाद अपना अनशन नौ अगस्त को खत्म करने जा रही हैं।

शर्मिला के सहयोगियों के मुताबिक, इरोम शर्मिला शादी करना और चुनाव लड़ना चाहती हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला 42 वर्ष की हैं और उन्हें कई सालों से जबरन नाक में डाली गई ट्यूब के ज़रिये खिलाया-पिलाया जा रहा है।

454567865454

मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला

नवंबर, 2000 में इरोम शर्मिला ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आर्म्ड फोर्सेज़ स्पेशल पॉवर्स एक्ट – अफस्पा – AFSPA) के विरुद्ध अनशन शुरू किया था। इस अफस्पा एक्‍ट के तहत सेना को मणिपुर में अतिरिक्त शक्तियां मिली हुई हैं।

आपको बता दें, साल 2000 में शर्मिला के अनशन शुरू करने से 10 दिन पहले ही कथित रूप से असम राइफल्स के सैनिकों ने दस लोगों को गोलियों से मार डाला था और जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button