लाइफस्टाइल

World Emoji Day: जब शब्द कम पड़ें तब इमोजी बोलें, जानिए कैसे हुआ था इसका आविष्कारक

हर साल 17 जुलाई को विश्व भर में विश्व इमोजी दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन छोटे-छोटे आइकनों का उत्सव है जो आज हमारी बातचीत का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। चाहे हम WhatsApp पर चैट कर रहे हों या सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हों, इमोजी हमारी भावनाओं को बिना शब्दों के व्यक्त करने का सबसे आसान तरीका बन गए हैं।

World Emoji Day: डिजिटल युग की मौन भाषा, जानिए कैसे इमोजी दिवस की हुई शुरुआत


World Emoji Day: विश्व इमोजी दिवस हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है। ‘इमोजी’ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें ‘ई’ का मतलब है फोटो या चित्र और ‘मोजी’ का मतलब है चरित्र यानी कैरेक्टर। ये एक जापान शब्द है। जापानी लोग इमोजी को पिक्टोरियल मैसेज भी कहते हैं। आज के समय में इमोजी बातचीत का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। इमोजी के जरिए लोग शॉर्टकट तरीके से अपनी बात दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। इसके जरिए आप अपना हाल-ए-दिल बयां कर सकते हैं, अपने गुड और बैड मूड को जाहिर कर सकते हैं, साथ ही कम्युनिकेशन को फनी भी बना सकते हैं। इमोजी दिवस को दुनियाभर में सेलिब्रेट करने का मकसद लोगों को संचार के इस बेहतरीन जरिए का महत्व बताना और उसके ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल को बढ़ावा देना था।

इमोजी दिवस की शुरुआत

इमोजी का आविष्कार साल 1999 में हुआ था और इसे जापान में बनाया गया था, लेकिन इसे दिवस को मनाने की पहल का श्रेय इमोजीपीडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ज को जाता है, जिन्होंने 2014 में इसकी शुरुआत की थी। तब से लेकर हर साल 17 जुलाई को ‘वर्ल्ड इमोजी डे’ मनाया जा रहा है। साल 2012-2013 में ही इमोजी इतना पॉपुलर हो चुका था कि अगस्त 2013 में Emoji शब्द को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल किया गया। ऑनलाइन रहने वाले तकरीबन 92 प्रतिशत लोग इमोजी का इस्तेमाल करते हैं।

दुनिया की पहली इमोजी के आविष्कारक

जापानी मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी के इंजीनियर शिगेताका कुरीता ने साल 1999 में पहली बार इमोजी बनाई थी। कुरीता ने एक साथ 176 अलग-अलग तरह की इमोजी बनाई थी। साल 2010 में इमोजी के इस्तेमाल की मान्यता मिली थी। आज अलग- अलग सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर रोजाना 6 अरब से भी ज्यादा बार इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है। आपको पता है खुशी के आंसू बहाता हुआ इमोजी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला और लगभग सबका पसंदीदा इमोजी है।

Read More: Hindi News Today: गलवान झड़प के 5 साल बाद जयशंकर पहुंचे चीन, दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

जानिए क्यों खास हैं इमोजी?

संचार को सरल बनाते हैं – इमोजी एक नजर में हमारी भावनाएं स्पष्ट कर सकते हैं।

भाषा की सीमाओं को पार करते हैं – इनका इस्तेमाल दुनिया के किसी भी कोने में किया जा सकता है।

मनोरंजक और अभिव्यक्तिपूर्ण होते हैं – एक साधारण संदेश को इमोजी के ज़रिए अधिक प्रभावी और दिलचस्प बनाया जा सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

 

 

Back to top button