पॉलिटिक्स

शिवसेना ने की मोदी की तारीफ कहा जोरदार मोदी

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना वैसे तो हमेशा पार्टी पर किसी न किसी बात को लेकर हमला बोलती रहती है। लेकिन इस बार शिवसेना ने पीएम मोदी की पांच देशों की यात्रा की तारीफ की है।

शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र ‘सामना’ में मोदी की तारीफ की है। सामना ने अपने संपादकीय में मोदी की पांच देशों की यात्रा को सराहा गया है।

‘जोरदार मोदी’ शीर्षक के साथ इस संपादकीय में लिखा है कि हिंदुस्तान की राजनीति काफी हद तक कांग्रेस मुक्त हो गई है। लेकिन अमेरिकरन कांग्रेस के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने जोरदार और ऐतिहासिक भाषण दिया है और खूब अमेरिकी सांसदों की तालियां बटोरी है।

samana

सामना पत्र

इस तरह पीएम मोदी देश का मान सम्मान बढ़ा रहे है और देश को आगे बढ़ा रहे है।

इन सब के लिए उन्होंने मोदी को शुभकामनाएं भी दी है। कहा कि मोदी सारी दुनिया को जीतने के लिए निकले हैं।

वहीं दूसरी ओर अमेरिका पर हमला बोलते हुए लिखा है कि अमेरिका कहता है कि एक तरफ वो आंतकवाद के खिलाफ हिंदुस्तान का समर्थन कर रहे है और दूसरी ओर पाकिस्तान को एफ16 जैसे लड़ाकू विमानों की आपूर्ति कर व्यापार करता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button