TRAI Order to Telecom Company: TRAI के तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को मिला नया आदेश, अब मैप पर मिलेगी नेटवर्क की हर जानकारी
टेलीकॉम सर्विस को बेहतर बनाने के लिए कंपनियों की तरफ से ये फैसले लिए जा रहे हैं। मोबाइल यूजर्स के लिए इसकी मदद से टेलीकॉम को लेकर फैसले लेने भी आसान होने वाले हैं। TRAI ने कहा, 'मोबाइल नेटवर्क कवरेज की जानकारी होना अनिवार्य है। नॉन-कवरेज एरिया में बेहतर क्वालिटी ऑफ सर्विस नहीं मिल सकती है।
TRAI Order to Telcome Company: मोबाइल नेटवर्क पर सरकार सख्त, वेबसाइट पर नेटवर्क कवरेज का प्रकाशित करें मैप
TRAI Order to Telcome Company: TRAI की तरफ से सभी टेलीकॉम कंपनियों को एक नया आदेश दिया गया है। इसमें कहा गया है कि सभी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर एक मैप पब्लिश करें और इसमें बताएं कि कहां पर उनका नेटवर्क उपलब्ध है। साथ ही ये भी कंपनियां मैप की मदद से बताएं कि कहां पर वायरलेस सर्विस या ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध है। क्योंकि इसकी मदद से यूजर के लिए समझना आसान हो जाएगा कि किस इलाके में ये सर्विस उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
मैप पर मिलेगी नेटवर्क की हर जानकारी
TRAI का ये फैसला क्वालिटी ऑफ सर्विस (QoS) के अंतर्गत आता है। टेलीकॉम सर्विस को बेहतर बनाने के लिए कंपनियों की तरफ से ये फैसले लिए जा रहे हैं। मोबाइल यूजर्स के लिए इसकी मदद से टेलीकॉम को लेकर फैसले लेने भी आसान होने वाले हैं। TRAI ने कहा, ‘मोबाइल नेटवर्क कवरेज की जानकारी होना अनिवार्य है। नॉन-कवरेज एरिया में बेहतर क्वालिटी ऑफ सर्विस नहीं मिल सकती है। नेटवर्क कवरेज को लेकर मैप उपलब्ध होना अनिवार्य है। इसकी मदद से फैसले लेने में काफी मदद मिलने वाली है।’
Map की मदद से आएगा नेटवर्क समझ
TRAI की तरफ से नया आदेश दिया गया है। सर्विस के हिसाब से नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों को इसकी जानकारी देनी होगी। इसको लेकर वेबसाइट पर ही मैप पब्लिश करना होगा। मैप की मदद से पता किया जा सकता है कि किस एरिया में वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध है या नहीं। यानी यूजर्स को हर चीज की जानकारी पहले ही मिल जाएगी। साथ ही इससे काफी आसानी भी होने वाली है। एक क्लिक की मदद से ही यूजर्स को चीजें समझने में आसानी होने वाली है कि कहां पर नेटवर्क उपलब्ध है या नहीं।
यूजर्स भी दे पाएंगा फीडबैक
TRAI ने कहा कि मैप के साथ एक ऑप्शन यूजर्स को भी देना चाहिए। इसकी मदद से वह अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे कि कहां पर नेटवर्क उपलब्ध है या नहीं। साथ ही कहां पर नेटवर्क आ रहे हैं या नहीं। यानी ये ऐसा ही ऑप्शन होने वाला है जैसा गूगल मैप पर मिलता है। यहां पर एक यूजर की तरफ से दूसरे यूजर को बता दिया जाता है कि कहां पर नेटवर्क उपलब्ध है या कहां पर नहीं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com