UPI Payment New Rule: NPCI ने हाल ही में UPI के लिए निकाला नया फीचर्स, आपके लिए भी होगा बेहद उपयोगी
UPI के लिए हाल ही में NPCI ने एक नया फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर के जरिए आप किसी और के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करके भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, इस फीचर को यूज करने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं।
UPI Payment New Rule: अब पेमेंट के लिए इन दो तरीके का कर सकते है इस्तेमाल, जानिए कैसे करना है इस्तमाल
UPI Payment New Rule: UPI पेमेंट करने के लिए अब आपको बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं होगी। साथ ही, आप दूसरों के बैंक अकाउंट से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में डेलिगेट पेमेंट सिस्टम UPI Circle पेश किया है। यह फीचर जल्द ही Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे यूपीआई पेमेंट वाले ऐप पर आ जाएगा। फिलहाल यह फीचर BHIM UPI ऐप पर लाइव हो गया है।
क्या है UPI Circle?
UPI Circle एक डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस है, जिसमें एक UPI यूजर अपने परिवार के सदस्यों या सगे संबंधियों और दोस्तों को अपने साथ जोड़ सकता है। इसमें वो लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनके पास अपना बैंक अकाउंट भी नहीं है। NPCI ने UPI पेमेंट सिस्टम को लचीला बनाते हुए यह फीचर खास तौर पर घर-परिवार के उन लोगों के लिए लाया है, जो अन्य किसी पर कैश के लिए निर्भर रहते हैं। UPI Circle में जोड़े जाने के बाद वे भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।
इन दो तरीके का विकल्प कर सकते है इस्तेमाल
फुल डेलिगेशन
UPI Circle में यूजर दो तरीके के डेलिगेशन- फुल (Full) और आंशिक (Partial) का इस्तेमाल कर सकते हैं। फुल डेलिगेशन में यूजर के पास 15,000 रुपये तक की मंथली लिमिट सेट करने की आजादी होती है। इसका मतलब है कि आपके सर्किल में जुड़े अन्य यूजर पूरे महीने में अधिकतम 15,000 रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं। उन्हें पेमेंट करने के लिए प्राइमरी यूजर यानी आपसे पेमेंट अप्रूवल लेने की जरूरत नहीं होती है।
पार्शियल डेलिगेशन
पार्शियल डेलिगेशन में UPI सर्किल में जुड़े सभी सेकेंडरी यूजर को हर ट्रांजैक्शन के लिए अप्रूवल की जरूरत होती है। जैसे ही सेकेंडरी यूजर किसी को UPI पेमेंट करेंगे, प्राइमरी यूजर के पास पेमेंट का नोटिफिकेशन आएगा। प्राइमरी यूजर अपना UPI पिन दर्ज करके यह पेमेंट अप्रूव कर देंगे। ये भी ध्यान रहे कि प्राइमरी यूजर वो माना जाएगा, जो UPI Circle क्रिएट करेगा। कोई भी UPI यूजर केवल एक ही UPI Circle में रह सकता है।
UPI Circle कैसे करें यूज?
इस फीचर को यूज करने के लिए प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों यूजर के फोन में BHIM UPI ऐप होना जरूरी है। साथ ही, दोनों के पास UPI अकाउंट होना चाहिए। इसमें प्राइमरी यूजर के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
प्राइमरी यूजर सबसे पहले अपने फोन में BHIM UPI ऐप लॉन्च करें।
इसके बाद उन्हें होम पेज पर UPI Circle का फीचर दिख जाएगा।
अगर आप सर्किल क्रिएट कर रहे हैं तो Created वाले ऑप्शन में जाएं और अगर आपको किसी ने जोड़ा है तो Received वाले ऑप्शन में जाएं।
ध्यान रहे जो UPI Circle क्रिएट करेगा वो ही प्राइमरी यूजर माना जाएगा।
अगले पेज पर आपको Add Family or Friends का ऑप्शन मिलेगा।
यहां आप QR कोड स्कैन करके या फिर मैनुअली UPI आईडी दर्ज करके किसी को UPI Circle में जोड़ सकेंगे
We’re now on WhatsApp. Click to join.