Google New Feature: गूगल ने स्पैम कॉल की पहचान के लिए लॉन्च किया नया फीचर्स, ये रही इसकी खासियत
गूगल ने Android यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स को स्पैम कॉल आने पर गूगल की तरफ से अलर्ट या नोटिफिकेशन आएगा। गूगल के इस फीचर का नाम AI बेस्ड एडवांस स्पैम कॉल डिटेक्शन फीचर (Spam Call Detection Feature) है।
Google New Feature: स्पैम कॉल आने पर ये फीचर करेगा अलर्ट, ये लोग कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
Google New Feature: आजकल स्पैम कॉल्स के जरिए फ्रॉड होने के केस काफी बढ़ रहे हैं। सिर्फ एक कॉल के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो जाते हैं लेकिन अब इस समस्या का हल Google लेकर आ गया है। दरअसल, गूगल ने Android यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स को स्पैम कॉल आने पर गूगल की तरफ से अलर्ट या नोटिफिकेशन आएगा। गूगल के इस फीचर का नाम AI बेस्ड एडवांस स्पैम कॉल डिटेक्शन फीचर (Spam Call Detection Feature) है। आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करता है
Google AI बेस्ड एडवांस स्पैम कॉल डिटेक्शन फीचर
स्पैम कॉल डिटेक्शन के लिए गूगल ने अपना ये फीचर इस साल आयोजित हुए Google I/O 2024 में पेश किया था। अब गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस AI स्पैम कॉल डिटेक्शन फीचर के रोल आउट करने की घोषणा की है। किसी भी Android फोन में स्पैम कॉल आने पर यह फीचर तुरंत स्पैम कॉल की पहचान कर लेगा और यूजर को अलर्ट जारी करेगा। यह फीचर फोन के बैकग्राउंड में एक्टिव रहता है और स्पैम कॉल की पहचान करता है।
स्पैम कॉल आने पर दिखेंगे दो ऑप्शन
जब भी किसी Android फोन में स्पैम कॉल आती है, तो यह फीचर एक्टिव हो जाता है और यूजर को “Not a Scam” और “End Call” के दो ऑप्शन दिखाता है। अब यह यूजर पर निर्भर करता है कि इस अलर्ट के बाद यूजर कॉल को काटता है या जारी रखता है। अगर गूगल के स्पैम अलर्ट आने के बाद भी यूजर कॉल को जारी रखना चाहता है, तो वह “Not a Scam” ऑप्शन को चुन सकता है।
Read More: BSNL 5G Service: जानिए कहां मिलेगी सबसे पहले BSNL 5G सर्विस, ये राज्य है सबसे आगे
कौन लोग कर सकते हैं इस्तेमाल?
गूगल का AI बेस्ड एडवांस स्पैम कॉल डिटेक्शन फीचर अभी सिर्फ अमेरिका में सिलेक्टेड यूजर्स ही यूज कर सकते हैं। Android बीटा यूजर्स ही सिर्फ इस फीचर को यूज कर सकते हैं। टेस्टिंग के बाद ये फीचर सभी Android यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com