भारत

Post Office MIS Scheme: ये रही पोस्ट ऑफिस की सबसे पॉपुलर स्कीम, एक बार लगाए पैसे और हर महीने पाते रहे हजारों रूपये

मंथली इनकम स्कीम एक तरह की पेंशन स्कीम है। इस स्कीम में एकमुश्त पैसा जमा करके, फिर अगले 5 साल तक आपकी हर महीने गारंटीड इनकम होगी। MIS में सिंगल और जॉइंट अकाउंट दोनों से निवेश का विकल्प मौजूद है।

Post Office MIS Scheme: जानिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है? मिल रहा 7.4% का तगड़ा ब्याज


Post Office MIS Scheme: कुछ ही महीनों में नए साल की शुरुआत होने वाली है। इसके साथ ही बचत को लेकर नया प्लान भी तैयार करना चाहिए। सेविंग के लिए सबसे जरूरी है कि निवेश की रकम सुरक्षित हो और इस पर गारंटीड रिटर्न मिलता हो। इसके लिए सरकार समर्थित Post Office Scheme पहली पसंद बनती है। क्योंकि यहां सेविंग पर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न मिलता है। साथ में सरकार का भरोसा भी। गारंटीड रिटर्न का आंकड़ा ज्यादा बैंकों की FD से भी ज्यादा होती है। ऐसी ही एक सेविंग स्कीम मंथली इनकम स्कीम है, जिसमें एकमुश्त जमा पर हर महीने आमदनी होती है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है?

मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme – MIS) एक तरह की पेंशन स्कीम है। इस स्कीम में एकमुश्त पैसा जमा करके, फिर अगले 5 साल तक आपकी हर महीने गारंटीड इनकम होगी। MIS में सिंगल और जॉइंट अकाउंट दोनों से निवेश का विकल्प मौजूद है। सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये तक और जॉइंट अकाउंट से अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। आसान भाषा में कहें तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक तरीके का टर्म डिपॉजिट अकाउंट (Term Deposit Account) है, जिस पर आपको हर महीने इंटरेस्ट यानी ब्याज मिलता है। आप एक निश्चित अमाउंट इसमें डालकर फिर ब्याज के जरिए हर महीने फिक्स्ड इनकम पा सकते हैं। इसका इन्वेस्टमेंट पीरियड 5 साल है।

Post Office MIS 2024 Calculation

निवेश: 9 लाख रुपए
सालाना ब्याज दर: 7.4%
अवधि: 5 साल
ब्याज से कमाई: 3,33,000 रुपए
मंथली इनकम: 5,550 रुपए

Post Office MIS: जरूरी बातें

Post Office की इस स्कीम में सिंगल अकाउंट में 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट 5 साल की मेच्योरिटी पीरियड के बाद वापस मिल जाएगा। वहीं, इसे आगे 5-5 साल और बढ़ा सकते हैं। हर 5 साल बाद ऑप्‍शन होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या स्कीम आगे बढ़ा सकते हैं। अकांउट पर मिलने वाले ब्‍याज का भुगतान डाक घर के सेविंग अकाउंट में हर महीने किया जाता है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश पर TDS नहीं कटता है।हालांकि, जो इंटरेस्ट आपके हाथ में आता है, वो टैक्सेबल होता है।

मिल रहा 7.4% का तगड़ा ब्याज

पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी को देखें तो इस स्कीम में निवेश पर सरकार की ओर से शानदार 7.4 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जाता है। MIS में आपको अकाउंट खुलवाने की तारीख से एक महीना पूरा होने के बाद ही ब्याज का फायदा मिलना शुरू हो जाता है यानी निवेश के अगले महीने से ही नियमित आय की गारंटी वाली है ये सरकारी स्कीम (Govt Scheme), इसमें आपको जमा राशि पर मिलने वाले इंटरेस्ट का भुगतान मंथली किया जाता है।

1000 रुपये लगातार शुरू करें निवेश

Post Office MIS में आप महज 1,000 रुपये के निवेश के साथ अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इसमें अकाउंट दो तरीके से खोला जा सकता है, पहला सिंगल और दूसरा ज्वाइंट अकाउंट। अगर मैक्सिमम इन्वेस्ट लिमिट की बात करें, तो सिंगल अकाउंट होल्डर इस स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जबकि ज्वाइंट अकाउंट ओपन कराने पर अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। मंथली इनकम स्कीम के तहत निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना जरूरी है। कोई भी 18 साल या उससे अधिक उम्र का व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकता है।

Read More: Safest Bank In India: RBI ने इन तीन बैंकों को माना सबसे साफे, कभी नहीं डूबेगा इन में रखा पैसा

Post Office MIS: प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर के नियम

Post Office की मंथली सेविंग स्कीम में मैच्‍योरिटी से पहले पैसा निकालने की जरूरत हो तो ये सुविधा आपको एक साल के बाद मिल जाती है, लेकिन उससे पहले अगर आप रकम निकासी करना चाहें, तो ये संभव नहीं है। हालांकि, प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर की स्थिति में भी आपको पेनल्‍टी देनी होती है। अगर आप 1 से 3 साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाता

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button