Hindi News Today: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का एक्शन, ईरान पर इजरायल का बड़ा हमला
इजरायल की सेना ने दर्जनों लड़ाकू विमानों से ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला किया। अब ईरान भी इजरायल के इस हमले का जवाब देने की तैयारी में जुट गया है।
Hindi News Today: चेन्नई के स्कूल में गैस लीक होने से 30 से ज्यादा छात्रों की तबीयत बिगड़ी, झांसी में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा
Hindi News Today: न्यूयॉर्क टाइम्स और सिएना कॉलेज के नए सर्वे के अनुसार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों की लोकप्रियता चरम पर है। नेवाडा उत्तरी कैरोलिना पेंसिल्वेनिया जैसे राज्यों में अधिकांश सर्वेक्षण संकेत देते हैं कि दोनों नेताओं में मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं।
ईरान पर इजरायल का बड़ा हमला
इजरायल की सेना ने दर्जनों लड़ाकू विमानों से ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला किया। अब ईरान भी इजरायल के इस हमले का जवाब देने की तैयारी में जुट गया है। ईरान की अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने कहा कि ईरान इजरायल के किसी भी आक्रमण का जवाब देने को तैयार है। इजरायल पर बदले की कार्रवाई की जाएगी।
इस बार सम्मेलन में कई देश हो सकते हैं BRICS में शामिल
इस सम्मेलन में कुछ नए देशों के जुड़ने की भी संभावना है। सम्मेलन में मुख्य रूप से ब्रिक्स के विस्तार नए पेमेंट सिस्टम की घोषणा और एनडीबी को मजबूत बनाने पर चर्चा होने की संभावना है। आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए बनाए गए फंड सीआरए में भी सुधार हो सकता है। सम्मेलन में नई रेटिंग एजेंसी री-इंश्योरेंस कंपनी साझा ब्रिक्स करेंसी बनाने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है।
त्रिशूर में GST का सबसे बड़ा ऑपरेशन
केरल में राज्य जीएसटी विभाग की खुफिया शाखा के 700 अधिकारियों की टीम ने अपनी तरह के पहले आपरेशन में त्रिशूर में सोने के आभूषण बनाने वाली कई कंपनियों पर छापेमारी कर 104 किलोग्राम किलोग्राम बेहिसाबी सोना जब्त किया है। किसी को इस आपरेशन की भनक नहीं लग सके इसलिए अधिकारी पर्यटक बस से विभिन्न जगहों पर छापेमारी के लिए पहुंचे।
चेन्नई के स्कूल में गैस लीक होने से 30 से ज्यादा छात्रों की तबीयत बिगड़ी
बी.ए.पी.एस. स्वामिनारायण संस्थान के तीर्थ श्री अक्षर मंदिर गोंडल में 23/10/2024 को 29 सुशिक्षित युवाओं ने परम पूज्य महंतस्वामी महाराज के हाथों से पार्षद दीक्षा प्राप्त की। इसी परिप्रेक्ष्य में संस्था की संत दीक्षा प्रणाली के अनुसार तीर्थधाम सारंगपुर स्थित संत प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षा प्राप्त करने वाले 37 सुशिक्षित युवाओं को 25 अक्तूबर को तीर्थधाम अक्षर मंदिर गोंडल में परम पूज्य महंतस्वामी महाराज द्वारा भागवती दीक्षा प्रदान की गई।
अब 25 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी
विमानों को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिलने की घटनाएं चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई हैं। पिछले कई दिनों से अलग-अलग विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का लगातार सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा जहां 25 से अधिक उड़ानों को ऐसी धमकियां दी गईं। इसमें इंडिगों विस्तारा और स्पाइसजेट की सात एवं एयर इंडिया की 6 उड़ानें शामिल हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का एक्शन
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पैन इंडिया कार्रवाई में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार हुए हैं। सभी शूटर्स की गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है। पुलिस ने शूटर्स के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है यह सभी शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जुड़े हैं।
झांसी में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने एक शख्स को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा और उसका सिर मुंडवाकर गांव में जुलूस निकाला। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब अधिकारी पूरे मामले की नए सिरे से जांच करने की बात कह रहे हैं।
Read More: Hindi News Today: हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र आज, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज पहुंचे दिल्ली
चीनी हैकरों ने ट्रंप के फोन को बनाया निशाना
चीनी हैकरों ने अमेरिकी कंपनी वेरिजान के सिस्टम में सेंध लगाकर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले फोन को निशाना बनाया। वहीं ब्रिटेन की एक अदालत ने अपनी 10 वर्षीया बेटी की हत्या की बात स्वीकार करने वाली भारतवंशी सिख महिला को शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की सजा सुनाई।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com