भारत

Hindi News Today: आज रूस के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, ब्रिक्स समिट में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रूस रवाना होंगे। यह सम्मेलन रूस में 22-23 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

Hindi News Today: पीएम मोदी ने किया तीन रिजनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला


Hindi News Today: यूक्रेन ने ड्रोन हमले से रूस के एक विस्फोटक संयंत्र को निशाना बनाया। इसके अलावा लिपेत्स्क क्षेत्र में स्थित सैन्य हवाई क्षेत्र में भंडारण सुविधा पर हमला किया। उधर रूस का कहना है कि करीब 110 ड्रोन को मार गिराया गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक मॉस्को में एक कुर्स्क में 43 और दक्षिण-पश्चिमी लिपेत्स्क में 27 ड्रोन को मार गिराने में कामयाबी मिली है।

आज रूस जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज रूस रवाना होंगे। यह सम्मेलन रूस में 22-23 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यात्रा के दौरान पीएम मोदी समूह के सदस्यों के नेताओं और अन्य आमंत्रितों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर रूस जा रहे हैं। यह इस साल उनकी दूसरी रूस यात्रा है।

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले में सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि 5 मजदूरों के घायल होने की सूचना है। बता दें कि यह हमला सोनमर्ग के गगनगीर इलाके में हुई। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर इस आतंकी हमले की निंदा की है। हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में घेराबंदी की गई है।

22-23 अक्टूबर को ब्रिक्स का शिखर सम्मेलन होगा

रूस के कजान शहर में 22-23 अक्टूबर को ब्रिक्स का शिखर सम्मेलन होगा। संगठन के विस्तार के बाद यह इसका पहला शिखर सम्मेलन है। ब्रिक्स दुनिया की प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाने वाला एक महत्वपूर्ण समूह है। मिस्त्र, ईरान, इथियोपिया और यूएई इसी साल इस संगठन में शामिल हुए हैं। भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा कि उनका देश ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ 40 अन्य नेताओं का स्वागत करने के लिए उत्सुक है।

PM मोदी ने किया तीन रिजनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के आठ साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को तीन और क्षेत्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इनमें मध्य प्रदेश का रीवा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर एयरपोर्ट शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से डिजिटल रूप से इन तीन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।उड़ान स्कीम के तहत पहली हवाई सेवा शिमला से दिल्ली के लिए शुरू की गई थी

दुष्कर्म के बाद नाबालिग को किया आग के हवाले

आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में शनिवार को एक 20 साल के युवक ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे आग के हवाले कर दिया था। इस घटना के बाद लड़की का इलाज राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में जारी था लेकिन रविवार की सुबह लड़की ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

दिल्ली में एयर इंडेक्स 300 के पार

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है। सोमवार को राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हवा की गुणवत्ता खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। सोमवार सुबह एयर इंडेक्स 307 दर्ज किया गया। दिल्ली के 36 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 23 जगहों पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। आने वाले तीन दिनों तक ऐसे ही स्थिति रह सकती है।

Read More: Hindi News Today: पीएम मोदी आज करेंगे ‘कर्मयोगी सप्ताह’ का शुभारंभ, बेंगलुरु में अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुई मौतों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत से संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में इसी साल 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद राव आइएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थी डूब गए थे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button