धार्मिक

Raksha Bandhan 2024 Shubh Sanyog: 90 साल बाद चार दुर्लभ संयोग में मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार, बहनें भाई की कलाई पर इस समय बांधे राखी

Raksha Bandhan 2024 Shubh Sanyog: हिन्दू धर्म में भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व हर साल बड़े ही जश्न के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन मांगती है। इस बार यह पर्व और भी खास होने वाला है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 90 वर्ष के बाद रक्षाबंधन के दिन इस बार चार शुभ योग बन रहे हैं।

Raksha Bandhan 2024 Shubh Sanyog: रक्षाबंधन पर इन महासंयोग का हो रहा निर्माण, भगवान को अर्पित करें पहली राखी

हिन्दू धर्म में भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व हर साल बड़े ही जश्न के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन मांगती है। इस बार यह पर्व और भी खास होने वाला है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 90 वर्ष के बाद रक्षाबंधन के दिन इस बार चार शुभ योग बन रहे हैं। जिसमें राखी बांधना बहुत ही शुभ माना जा रहा है। पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। ये अपने आप में बहुत ही खास है।

ऐसी मान्यता है कि बहन अपने भाई की कलाई पर जो राखी बांधती है वो सिर्फ राखी ही नहीं बल्कि रक्षासूत्र होता है। ये भाई को हर मुसीबत से बचाता है। इसलिए भद्रा काल में ये सूत्र बांधना अशुभ माना गया है। इसलिए इस साल रक्षाबंधन के दिन 1 बजे के बाद ही अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधें। Raksha Bandhan 2024 Shubh Sanyog आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि रक्षाबंधन के मौके पर आप अपने भाई को किस समय राखी बांधें। ताकि भाई बहन का प्यार सदा बना रहे। तो आइए जानते हैं विस्तार से-

19 अगस्त को मनाई जाएगी राखी Raksha Bandhan 2024 Shubh Sanyog

पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, और भाई बहन को रक्षा का वचन देता है। फिर बहन भाई को मिठाई खिलाकर अपना प्रेम व्यक्ति करती है। इस दौरान भाई बहन को उपहार भी देता है। भारत में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिषों के अनुसार इस साल राखी पर करीब 90 साल बाद 4 शुभ महासंयोग बन रहे हैं। इन योग में रक्षाबंधन मनाने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।

Read More:- Raksha Bandhan Special Mehndi Designs: रक्षाबंधन पर हाथों पर सजाएं भाई बहनों का प्यार, बेहद खास है ये डिजाइन

राखी पर इन महासंयोग का हो रहा निर्माण Raksha Bandhan 2024 Shubh Sanyog

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2024 में रक्षाबंधन के शुभ दिन पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसके अलावा रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बनेगा। बता दें कि इस दिन सावन माह का अंतिम सोमवार भी है। ऐसे में राखी के लिए इस दिन को बेहद शुभ माना जा रहा है। इस दौरान सुबह से लेकर रात 8 बजकर 40 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहेगा। साथ ही रवियोग का भी निर्माण हो रहा है।

इस समय लगेगा भद्रा का साया Raksha Bandhan 2024 Shubh Sanyog

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सर्वार्थ सिद्धि योग में शुभ कार्य करने से हर मनोकामना पूरी होती है। आपको बता दें कि 18 अगस्त 2024 की रात 2 बजकर 21 मिनट पर भद्रा की शुरुआत होगी। इसका समापन 19 अगस्त 2024 को 1 बजकर 24 मिनट पर होगा। ऐसे में 19 अगस्त के दिन दोपहर को 1 बजकर 24 मिनट के बाद से रक्षा सूत्र बांधा जा सकता है।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan 2024 Shubh Sanyog

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त 2024 को दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से शाम 6 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। इस दौरान आप भाई को राखी बांध सकती हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

भगवान को अर्पित करें पहली राखी Raksha Bandhan 2024 Shubh Sanyog

रक्षाबंधन के दिन राखी का विशेष महत्व है। इसलिए इस दिन पूजन थाली में राखी अवश्य रखें। इस पवित्र दिन पर पहली राखी भगवान को अर्पित करें। इसके बाद ही भाई को राखी बांधें। ऐसा करने से भाई-बहन को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा पूजा में प्रयोग होने वाले साबुत चावल को अक्षत के रूप में अवश्य उपयोग करें। हर शुभ अवसर पर अक्षत का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में रक्षाबंधन के दिन आरती की थाली में अक्षत जरूर रखें और भाई का तिलक करते समय अक्षत जरूर लगाएं। फिर भाई के दाहिने कलाई पर राखी बांधें। इसके बाद उसे मिठाई खिलाएं। फिर भाई की आरती उतारें, और उसके सुखी जीवन की कामना करें। वहीं राखी बंधवाने के बाद भाई को अपनी बहनों के चरण स्पर्श करने चाहिए।

रक्षा बंधन का मंत्र Raksha Bandhan 2024 Shubh Sanyog

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि ,रक्षे माचल माचल:।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button