Smart Watch Buying Tips: अगर आप भी खरीदने जा रहे हैं स्मार्ट वॉच तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, बाद में नहीं होगा पछतावा
Smart Watch Buying Tips: स्मार्टफोन की तरह स्मार्टवॉच का जमाना है। स्मार्टवॉच में ढेरों फीचर होते हैं, जो आपके कई हेल्थ इश्यू में भी काम आते हैं। इसलिए इसके खरीदने से पहले उसके प्राइस और फीचर से जुड़ी प्राइमरी नॉलेज होनी ही चाहिए।
Smart Watch Buying Tips: स्मार्टवॉच रखती है आपके हेल्थ का ख्याल, यहां जानें कुछ जरूरी टिप्स
आप भी खुद के लिए नई स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो वॉच खरीदने से पहले कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद ही जरूरी है। फिटनेस को ट्रैक करने, नोटिफिकेशन दिखाने समेत कई शानदार फीचर्स के साथ आती हैं और यह अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं। आजकल बाजार में स्मार्टवॉच की भरमार लगी है। आए दिन कोई-ना-कोई स्मार्टवॉच लॉन्च हो रही हैं। Smart Watch Buying Tips भारत में स्मार्टवॉच की मार्केट बहुत बड़ी हो गई है और इसमें तेजी से इजाफा भी हो रहा है। पहले एक अच्छे स्मार्टवॉच की कीमत कम-से-कम 5,000 रुपये थी लेकिन अब आपको 2,500-3,000 की रेंज में भी अच्छी स्मार्टवॉच मिल जाएगी। अब बाजार में तो बहुत स्मार्टवॉच हैं लेकिन आपको कौन-सा लेना चाहिए। आज की रिपोर्ट में हम आपको यही बताएंगे कि स्मार्टवॉच खरीदने से पहले किन-किन बातों का ख्याल रखें।
Smart Watch खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें
फीचर्स पर दें ध्यान Smart Watch Buying Tips
ज्यादातर स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट सेंसर या स्टैप ट्रैकर जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे लेकिन आपको वॉच खरीदते वक्त SpO2 सेंसर या स्लीप ट्रैकिंग फीचर्स पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए। बजट स्मार्टवॉच में आपको कई वॉच फैस तो मिलेंगे ही लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि यह भी देखना जरूरी है कि वॉच ऑटो-ब्राइटनेस सेंसर से भी लैस हो। फिटनेस का ध्यान रखते हैं तो इस बात पर जरूर गौर करें कि आपको Smartwatch में कौन-कौन से फिटनेस मोड्स मिलेंगे।
Read More:- Power Bank Buying Tips: खरीदने जा रहे हैं पावर बैंक ताे ध्यान रखें ये बातें, वरना डूब जाएंगे पैसे
बिल्ड क्वालिटी है जरूरी Smart Watch Buying Tips
बजट स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान है तो इस बात पर जरूर ध्यान दें कि वॉच मजबूत बिल्ट क्वालिटी के साथ आती हो, वॉच को हाथ में पकड़ने पर ऐसा प्रतीत नहीं होना चाहिए कि यह सस्ता प्रोडक्ट है। इन बातों का ध्यान रखें कि आपको बड़े बैजल्स और बेकार क्वालिटी डिस्प्ले, लूज स्ट्रैप आदि से दूर रहना है। मजबूत बिल्ट क्वालिटी के लिए मेटल या हार्ड प्लास्टिक फ्रेम वाले वॉच आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। बढ़िया लुक चाहिए तो ऐसी वॉच देखें जिसमें बैजल्स कम हो फिर चाहे स्क्रीन बड़ी हो या ना हो। इसके अलावा जब आप स्मार्टवॉच पर पैसे खर्च कर ही रहे हैं तो एमोलेड डिस्प्ले पैनल से लैस वॉच खरीदने आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि आपको बेहतर कलर्स मिलेंगे।
बैटरी लाइफ Smart Watch Buying Tips
यह बेहतर होता है कि सिंगल चार्ज में Smartwatch ज्यादा बैटरी लाइफ ऑफर करे तो ऐसे में जब भी नई स्मार्टवॉच खरीदने जाएं तो इस बात को ध्यान रखें कि ऐसी वॉच खरीदें जो मॉडरेट (कम) यूज पर 15-20 दिनों की बैटरी लाइफ दे। लेकिन बैटरी लाइफ वॉच में दिए फीचर्स पर भी निर्भर करती है, मार्केट में आपको कई ऐसी वॉच मिलेंगी जिनमें ढेरों फीचर्स दिए गए होते हैं और वह केवल सिंगल चार्ज पर 3-7 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करती हैं। वॉच खरीदते वक्त यह आपको ध्यान देना है कि आपको ज्यादा फीचर्स चाहिए या फिर बैटरी लाइफ। आपका अगर बेसिक इस्तेमाल करते हैं तो आप कम फीचर्स से लैस वॉच जो ज्यादा बैटरी लाइफ ऑफर करती है भी देख सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ अगर आपको वॉच में 24×7 ट्रैकिंग और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर चाहिए तो कम बैटरी लाइफ वाली वॉच को भी खरीदा जा सकता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ट्रैकिंग रिजल्ट Smart Watch Buying Tips
आपको मार्केट में ज्यादातर सभी स्मार्टवॉच में 24×7 हार्ट-रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सिजन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे लेकिन इन सब का कोई फायदा नहीं यदि आपकी Smartwatch आपको सही रिजल्ट ना दिखाए। इसीलिए स्मार्टवॉच खरीदने से पहले लोगों द्वारा दिए रिव्यू भी जरूर पढ़ लें कि जो वॉच आप खरीदने जा रहे हैं वह सही रिजल्ट दिखाती है या नहीं।
कीमत Smart Watch Buying Tips
यदि आप स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फीचर्स के अनुसार कीमत का ख्याल जरूर रखें। अमेजफिट बिप एस लाइट और ओप्पो जैसी कंपनियों के स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ अच्छी है और इनकी कीमतें भी बजट में हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com