Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Shukra Dev Pujan: लग्जरी लाइफ जीने के लिए शुक्रवार को जरूर करें ये पूजा, कुंडली में मजबूत होगी शुक्र ग्रह की स्थिति, पैसों से भरी रहेगी जेब
धार्मिक

Shukra Dev Pujan: लग्जरी लाइफ जीने के लिए शुक्रवार को जरूर करें ये पूजा, कुंडली में मजबूत होगी शुक्र ग्रह की स्थिति, पैसों से भरी रहेगी जेब

Shukra Dev Pujan: शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाए तो इससे जातक को जीवन में उन्नती मिल सकती है। यह आपको हर तरह की सुविधा या यूं कहें कि लग्जरी लाइफ देने में सक्षम है।

Shukra Dev Pujan: शुक्र को प्रबल करने के लिए जरूर करें यह उपाय, रातों रात बदल जाएगी किस्मत

आज के समय में कौन नहीं चाहता है कि जीवन में उसे धन, वैभव सुख-समृद्धि सब कुछ मिले। इसके लिए व्यक्ति कोई न कोई उपाय भी जरूर करता है। ऐसे में एक ऐसे ग्रह के बारे में बता रहे हैं जिसको प्रसन्न करके आप अपने जीवन में सुख, सुविधा, धन, समृद्धि हासिल कर सकते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं शुक्र ग्रह की। Shukra Dev Pujan शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाए तो इससे जातक को जीवन में उन्नती मिल सकती है। यह आपको हर तरह की सुविधा या यूं कहें कि लग्जरी लाइफ देने में सक्षम है। इसके साथ ही शुक्रवार के दिन शुक्र स्तोत्र और शुक्र कवच का पाठ करना भी बहुत कल्याणकारी माना गया है। आइए जानते हैं विस्तार से-

।।शुक्र कवच।। Shukra Dev Pujan

मृणालकुन्देन्दुषयोजसुप्रभं पीतांबरं प्रस्रुतमक्षमालिनम् ।

समस्तशास्त्रार्थनिधिं महांतं ध्यायेत्कविं वांछितमर्थसिद्धये ॥

ॐ शिरो मे भार्गवः पातु भालं पातु ग्रहाधिपः ।

नेत्रे दैत्यगुरुः पातु श्रोत्रे मे चन्दनदयुतिः ॥

पातु मे नासिकां काव्यो वदनं दैत्यवन्दितः ।

जिह्वा मे चोशनाः पातु कंठं श्रीकंठभक्तिमान् ॥

भुजौ तेजोनिधिः पातु कुक्षिं पातु मनोव्रजः ।

नाभिं भृगुसुतः पातु मध्यं पातु महीप्रियः॥

कटिं मे पातु विश्वात्मा ऊरु मे सुरपूजितः ।

जानू जाड्यहरः पातु जंघे ज्ञानवतां वरः ॥

गुल्फ़ौ गुणनिधिः पातु पातु पादौ वरांबरः ।

सर्वाण्यङ्गानि मे पातु स्वर्णमालापरिष्कृतः ॥

य इदं कवचं दिव्यं पठति श्रद्धयान्वितः ।

न तस्य जायते पीडा भार्गवस्य प्रसादतः ॥

Read More:- Shivling Parikrama: आखिर क्यों की जाती है शिवलिंग की आधी परिक्रमा? जानें जल स्थान को लांघना क्यों है वर्जित

।।शुक्र स्तोत्र।। Shukra Dev Pujan

नमस्ते भार्गव श्रेष्ठ देव दानव पूजित ।

वृष्टिरोधप्रकर्त्रे च वृष्टिकर्त्रे नमो नम:।।

देवयानीपितस्तुभ्यं वेदवेदांगपारग:।

परेण तपसा शुद्ध शंकरो लोकशंकर:।।

प्राप्तो विद्यां जीवनाख्यां तस्मै शुक्रात्मने नम:।

नमस्तस्मै भगवते भृगुपुत्राय वेधसे ।।

तारामण्डलमध्यस्थ स्वभासा भसिताम्बर:।

यस्योदये जगत्सर्वं मंगलार्हं भवेदिह ।।

अस्तं याते ह्यरिष्टं स्यात्तस्मै मंगलरूपिणे ।

त्रिपुरावासिनो दैत्यान शिवबाणप्रपीडितान ।।

विद्यया जीवयच्छुक्रो नमस्ते भृगुनन्दन ।

ययातिगुरवे तुभ्यं नमस्ते कविनन्दन ।

बलिराज्यप्रदो जीवस्तस्मै जीवात्मने नम:।

भार्गवाय नमस्तुभ्यं पूर्वं गीर्वाणवन्दितम ।।

जीवपुत्राय यो विद्यां प्रादात्तस्मै नमोनम: ।

नम: शुक्राय काव्याय भृगुपुत्राय धीमहि ।।

नम: कारणरूपाय नमस्ते कारणात्मने ।

स्तवराजमिदं पुण्य़ं भार्गवस्य महात्मन:।।

य: पठेच्छुणुयाद वापि लभते वांछित फलम ।

पुत्रकामो लभेत्पुत्रान श्रीकामो लभते श्रियम ।।

राज्यकामो लभेद्राज्यं स्त्रीकाम: स्त्रियमुत्तमाम ।

भृगुवारे प्रयत्नेन पठितव्यं सामहितै:।।

अन्यवारे तु होरायां पूजयेद भृगुनन्दनम ।

रोगार्तो मुच्यते रोगाद भयार्तो मुच्यते भयात ।।

यद्यत्प्रार्थयते वस्तु तत्तत्प्राप्नोति सर्वदा ।

प्रात: काले प्रकर्तव्या भृगुपूजा प्रयत्नत:।।

सर्वपापविनिर्मुक्त: प्राप्नुयाच्छिवसन्निधि:।।

शुक्रवार के दिन शुक्र देव की पूजा कैसे करें Shukra Dev Pujan

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें।
  • पूजा स्थान को साफ करके, एक चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाएं।
  • शुक्र देव की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।
  • दीपक, धूप, नैवेद्य (दही, बूंदी, सफेद मिठाई), और फूल अर्पित करें।
  • इस स्तोत्र का 11, 21, या 108 बार ध्यानपूर्वक पाठ करें।
  • लक्ष्मी जी से धन-दौलत की वृद्धि और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें।
  • शुक्र देव से सुख-समृद्धि, सौंदर्य, वैभव और सफलता की प्रार्थना करें।
  • पूजा के बाद, प्रसाद ग्रहण करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

इस स्तोत्र का पाठ करने के लाभ Shukra Dev Pujan

शुक्र स्तोत्र या कवच का पाठ करने से धन-दौलत में वृद्धि होती है। इसके साथ ही व्यवसाय में तरक्की होती है। घर-परिवार में सुख-शांति का वास होता है। विवाह में सफलता प्राप्त होती है। मान-सम्मान में वृद्धि होती है। व्यक्ति आकर्षक और सौंदर्यवान बनता है। कला और संगीत में रुचि बढ़ती है, नकारात्मकता दूर होती है, मन को शांति मिलती है।

कुंडली में शुक्र के कमजोर होने के संकेत Shukra Dev Pujan

शुक्र ग्रह कमजोर होता है तो व्यक्ति को धन की हानि होने लगती है। उसका मन शराब, जुआ, ड्रग्स, गलत संगति की ओर भागता है। वह धूम्रपान, नशीली दवाओं, शराब आदि का लती हो सकता है।

शुक्र को प्रबल करने के लिए जरूर करें यह उपाय Shukra Dev Pujan

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में है तो आपको शुक्रवार के दिन सफेद चीजों का दान अवश्य करना चाहिए। इससे शुक्र देव प्रसन्न होते हैं और सारी बुरी आदतें छूट जाती हैं।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र को मजबूती देने के लिए 11 शुक्रवार वैभव लक्ष्मी के व्रत करें। इससे भी शुक्र देव प्रसन्न होते हैं और हो सके तो किसी असहाय महिला को शक्कर का दान करना चाहिए।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार के दिन किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं। गाय को घी और गुड़ वाली रोटी खिलाएं। यह उपाय कमजोर शुक्र को जल्द ही मजबूती प्रदान करता है।
  • ज्योतिष शास्त्र में जप को विशेष महत्व दिया गया है। जिनकी कुंडली में शुक्र गृह कमजोर है उन्हें प्रतिदिन नियमित रूप से ऊं शुक्राय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे शुक्र प्रबल होंगे और शुभ परिणाम देंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button