भारत

Lok sabha Chunav 2024: पश्चिम से पूर्वांचल तक हर जगह दरका एनडीए का किला, योगी के गढ़ पूर्वांचल में भाजपा को लगा बड़ा झटका

यूपी में प्रधानमंत्री के अलावा जिन केंद्रीय मंत्रियों ने जीत दर्ज की उनमें लखनऊ से राजनाथ सिंह, आगरा से प्रो. एसपी सिंह बघेल, महराजगंज से वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और मीरजापुर से अपना दल की अनुप्रिया पटेल शामिल हैं।

Lok sabha Chunav 2024: एनडीए की रणनीति नहीं हुई सफल, हिट रही इन नेताओं की जोड़ी


यूपी में प्रधानमंत्री के अलावा जिन केंद्रीय मंत्रियों ने जीत दर्ज की उनमें लखनऊ से राजनाथ सिंह, आगरा से प्रो. एसपी सिंह बघेल, महराजगंज से वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और मीरजापुर से अपना दल की अनुप्रिया पटेल शामिल हैं।

Lok sabha Chunav 2024: उत्तर लोकसभा चुनाव में उतरे 11 केंद्रीय मंत्रियों में से सात को हार का सामना करना पड़ा है। पीएम मोदी व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जीत का अंतर भी बीते चुनाव से कम रहा। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनाव में 4.79 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी, जबकि इस बार उनकी जीत का अंतर महज 1.52 लाख ही रहा। वहीं, चुनाव में उतरे योगी सरकार के चार मंत्रियों में से दो ही जीत हासिल कर सके।

उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी बनाम राहुल अखिलेश

राहुल-अखिलेश के बीच हुए सीधे मुकाबले में भाजपा के तीखे अस्त्र-शस्त्र बेअसर साबित हुए। चुनाव परिणामों ने तमाम राजनीतिक पंडिताें के गुणा-गणित को खारिज करते हुए भाजपा को बड़ा झटका दिया है। यूपी में पश्चिम से पूर्वांचल तक हर जगह भाजपा का किला दरका और उसे बीते चुनाव के मुकाबले 28 सीटों का सीधा नुकसान उठाना पड़ा।

स्‍मृति‍ ईरानी को करना पड़ा हार का सामना

चर्चित अमेठी से स्मृति ईरानी को इस बार हार का सामना करना पड़ा। चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी, मोहनलालगंज से कौशल किशोर और फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति को भी हार का सामना करना पड़ा। चुनाव में उतरे योगी आदित्यनाथ सरकार के चार मंत्रियों में दो को जीत और दो को हार का सामना करना पड़ा।

64 सीटों से सिमटकर 36 पर आई भाजपा

पिछले चुनाव में अपने सहयोगी अपना दल (एस) के साथ 64 सीटों पर जीत दर्ज कराने वाली भाजपा महज 36 सीटों पर सिमट कर रह गई। वोट प्रतिशत में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई और यह पिछले चुनाव के मुकाबले आठ प्रतिशत तक गिर गया है।

Read More: Hindi News Today: जगन मोहन रेड्डी को लगा तगड़ा झटका, टीडीपी ने की बंपर वापसी

अखिलेश ने मतदाताओं के नाम दिया संदेश

सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा- प्रिय ‘उत्तर प्रदेश के समझदार मतदाताओं’ उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’सपा प्रमुख ने कहा- ‘यह उस उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है।’सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे इंडिया गठबंधन और पीडीए की रणनीति की जीत बताया और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button