धार्मिक

Akshay Tritiya 2024: माता लक्ष्मी जी की आरती के बिना अधूरी मानी जाती है अक्षय तृतीया की पूजा, सुख-सौभाग्य के लिए इन मंत्रों का करें जाप

Akshay Tritiya 2024: आज अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं।

Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर इस विधि से करें मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा, जीवनभर बरसेगा धन

आज अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं। Akshay Tritiya 2024 मान्यता है कि इस दिन सोने की खरीदारी जरूर करनी चाहिए। सोना खरीदने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन भर कभी धन की कमी नहीं होती है। यही वजह है कि लोग इस दिन मां लक्ष्मी को सोना अर्पित करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी की पूजा आरती के बिना अधूरी मानी जाती है। आज के दिन कुछ मंत्रों का जाप भी विशेष फल देने वाला माना गया है। आइए जानते हैं विस्तार से-

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त Akshay Tritiya 2024

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 मई 2024 को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और 11 मई 2024 को सुबह 2 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। इसके अलावा अक्षय तृतीया की पूजा का शुभ समय 10 मई को सुबह 5.33 बजे से दोपहर 12.18 बजे तक रहेगा।

इस विधि से करें मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा Akshay Tritiya 2024

  • अक्षय तृतीया के दिन प्रात: काल उठकर स्नान आदि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहन लें।
  • इसके बाद पूजा घर या मंदिर की सफाई कर लें और गंगाजल छिड़क दें।
  • अब एक चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं।
  • चौकी पर मां लक्ष्मी और विष्णु की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
  • देवी लक्ष्मी और विष्णु नारायण की मूर्ति पर कुमकुम, चंदन लगाएं और फिर धूप-दीपक जलाएं।
  • मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को फल, फूल, पान-सुपारी, तुलसी और मिठाई-भोग अर्पित करें।
  • आखिर में लक्ष्मी माता और विष्णु की आरती करें। फिर मंत्रों का जाप करें।

Read More:- Akshay Tritiya Mantra: अक्षय तृतीया पर जरूर करें इन मंत्रों का जाप, स्नान और दान का है विशेष महत्व

अक्षय तृतीया पर करें इन मंत्रों का जाप Akshay Tritiya 2024

सुख-सौभाग्य के लिए Akshay Tritiya 2024

  • श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा
    ऊं श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

धन और वैभव के लिए Akshay Tritiya 2024

  • या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
    या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
    या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
    सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

धन प्राप्ति के लिए Akshay Tritiya 2024

  • ऊं श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मी नम:।

ये है माता लक्ष्मी जी की आरती Akshay Tritiya 2024

  • महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।
    हरि प्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥
  • पद्मालये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं च सर्वदे।
    सर्वभूत हितार्थाय, वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥
  • ऊं जय लक्ष्मी माता,
    मैया जय लक्ष्मी माता ।
    तुमको निसदिन सेवत,
    हर विष्णु विधाता ॥
  • उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
    तुम ही जग माता ।
    सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
    नारद ऋषि गाता ॥ ॥ ऊं जय लक्ष्मी माता…॥

We’re now on WhatsApp. Click to join

  • दुर्गा रूप निरंजनि, Akshay Tritiya 2024
    सुख-संपत्ति दाता ।
    जो कोई तुमको ध्याता,
    ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥ ॥ऊं जय लक्ष्मी माता…॥
  • तुम ही पाताल निवासनी,
    तुम ही शुभदाता ।
    कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
    भव निधि की त्राता ॥ ॥ऊं जय लक्ष्मी माता…॥
  • जिस घर में तुम रहती,
    सब सद्‍गुण आता ।
    सब सभंव हो जाता,
    मन नहीं घबराता ॥ ॥ऊं जय लक्ष्मी माता…॥
  • तुम बिन यज्ञ ना होवे,
    वस्त्र न कोई पाता ।
    खान पान का वैभव,
    सब तुमसे आता ॥ ॥ऊं जय लक्ष्मी माता…॥
  • शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर,
    क्षीरोदधि-जाता
    रत्न चतुर्दश तुम बिन, Akshay Tritiya 2024
    कोई नहीं पाता।। ॥ऊं जय लक्ष्मी माता…॥
  • महालक्ष्मीजी की आरती,
    जो कोई नर गाता।
    उर आनन्द समाता,
    पाप उतर जाता।। ॥ऊं जय लक्ष्मी माता…॥
  • ऊं जय लक्ष्मी माता,
    मैया जय लक्ष्मी माता।
    तुमको निशदिन सेवत,
    मैया जी को निशदिन पूजत हरि विष्णु विधाता।। ॥ऊं जय लक्ष्मी माता…॥

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button