मनोरंजन

Amyra Dastur Birthday: 25 फिल्मों में काम करने के बाद भी नहीं मिल सकी पॉपुलैरिटी, संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का है अमायरा दस्तूर का सपना

Amyra Dastur Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कॉस्टिंग काउच और हैरेसमेंट को लेकर अगर किसी ने आवाज उठाई है तो वो कोई और नहीं बल्कि अमायरा दस्तूर ही हैं।

Amyra Dastur Birthday: अमायरा दस्तूर ने मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत, यौन उत्पीड़न का भी हो चुकी हैं शिकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कॉस्टिंग काउच और हैरेसमेंट को लेकर अगर किसी ने आवाज उठाई है तो वो कोई और नहीं बल्कि अमायरा दस्तूर ही हैं। अमायरा दस्तूर ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि साउथ फिल्मों में भी अलग पहचान बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाया है। अपने बेबाक अंदाज के जरिए भी अमायरा फैंस के दिलों में जगह बनाती हैं। उनका फैशन सेंस भी एकदम कमाल का है। आज एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रहीं हैं। ऐसे में आपको अमायरा दस्तूर के जीवन से जुड़ी रोचक बातें आपसे शेयर करेंगे।

आखिरी बार सैफ अली खान के साथ ‘कालाकांडी’ में नजर आईं अमायरा पहले ही कई टीवी ऐड और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बॉलिवुड में उनकी पहली फिल्म 2013 में प्रतीक बब्बर के साथ ‘इस्साक’ थी। हालांकि ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई और अमायरा का डेब्यू बिगड़ गया। हालांकि अमायरा ने हार नहीं मानी और जी जान से मेहनत करती रहीं। जानवरों के के लिए दान करने के लिए अमायरा को जाना जाता है।

मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत

आपको बता दें कि अमायरा दस्तूर ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। 7 मई 1993 को मुंबई में जन्मीं अमायरा ने कुछ साल तक धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद अपने एक्टर बनने का ख्वाब पालने लगीं और स्कूल बदल लिया। अमायरा अपने बचपन में बहुत ही शरारती थीं। लेकिन 13 साल की होने से ठीक पहले पुणे के एक बोर्डिंग स्कूल में भेजे जाने के बाद, उन्हें खेल, फिटनेस और सही खाने से प्यार हो गया। उनका मानना है कि बोर्डिंग स्कूल में बिताए दो साल के कारण उनका डिसीप्लीन और फ्रीडम काफी हद तक बदल गया। स्कूलिंग पूरी करने के बाद अमायरा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। साथ ही साथ कॉलेज में भी एडमिशन ले लिया। अपने करियर की शुरुआत में अमायरा ने मॉडलिंग के कई शो किए।

Read More:- Tabu In Main Hoon Naa: फिल्म ‘मैं हूं ना’ में सिर्फ दो सेकेंड के लिए नजर आईं थीं तब्बू, फराह खान ने शेयर किया था दिलचस्प किस्सा, मूवी ने आज पूरे किए 20 साल

मार्वल और डीसी की सबसे बड़ी फैन

आपको बता दें कि अमायरा को मोजे पहनना बेहद पसंद है। वह 24 घंटे मोजे पहनती हैं और खुले पैर के जूते/फ्लैट से नफरत करती हैं। उन्होंने समुद्र में कई बार मोज़े पहनने की बात भी स्वीकार की है। इसके अलावा, अमायरा का कद बास्केटबॉल के लिए फिट है और वह अपने स्कूल की बास्केटबॉल टीम के लिए भी खेल चुकी हैं। वह एक मार्वल और डीसी की फैन हैं। अमायरा ने रिलीज होने के बाद से ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ को 3 बार देखा है और सभी एवेंजर्स की बैकस्टोरी जानती हैं और उनके पास मार्वल और डीसी का बहुत अच्छा ज्ञान है।

संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना

उन्होंने और अधिक जानने के लिए कॉमिक बुक्स इकट्ठा करना भी शुरू कर दिया है और खुद को बेवकूफ कहने में गर्व महसूस करती हैं। इसके अलावा अमायरा को फूल और मोमबत्तियों से बिल्कुल भी प्यार नहीं है। वह किसी भी तरह से भावुक व्यक्ति नहीं हैं। हालांकि उनकी पहली फिल्म ‘इस्साक’ एक रोमांटिक फिल्म थी। एक्ट्रेस को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना है। और वह अर्जुन कपूर और रणबीर कपूर जैसे ऐक्टर्स के साथ जोड़ी बनाना चाहती हैं।

नहीं मिल सकी पॉपुलेरिटी

साल 2017 में अमायरा ने जैकी चेन के साथ फिल्म कुंग फू योगा भी की थी। अमायरा का ये पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट था। अमायरा बॉलीवुड में 25 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अमायरा के 30वें जन्मदिन पर फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि 25 फिल्मों में काम करने के बाद भी अमायरा को पॉपुलेरिटी नहीं मिल पाई है। अमायरा लगातार अपनी फिल्मों में अपनी एक्टिंग में धार दे रही हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

यौन उत्पीड़न का शिकार रही हैं अमायरा

अमायरा दस्तूर के नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 में उनकी नेट वर्थ 14 करोड़ से ज्यादा थी। वो हर महीने दो लाख से ज्यादा कमा लेती हैं। अमायरा बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ फिल्मों का भी जाना माना नाम हैं। एक बार अमायरा ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें दोनों ही इंडस्ट्री में शोषण का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया था कि वह बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री दोनों में पुरुषों और महिलाओं के हाथों यौन उत्पीड़न का शिकार रही हैं।

शेयर किया उत्पीड़न का एक किस्सा

अमायरा ने कहा था ‘सच कहूं तो मैंने दक्षिण या बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है, लेकिन हां, मैंने दोनों इंडस्ट्री में अपने हिस्से के उत्पीड़न का सामना किया है। मेरे पास उनका नाम लेने की हिम्मत नहीं है क्योंकि वह शक्तिशाली लोग हैं । वह पुरुष और महिलाएं हैं, जिन्होंने सुनिश्चित किया कि मैं असहाय महसूस करूं।’ अमायरा ने एक घटना का जिक्र किया। कहा, ‘एक गाने में एक शॉट के दौरान एक एक्टर मुझसे बुरी तरह चिपक गया और मेरे कान में फुसफुसाते हुए कहा कि वह बहुत खुश था कि मैं उसके साथ फिल्म में थी। जब मैंने उसे अपने से दूर कर दिया और फिर से उससे बात करने से मना कर दिया, उसने मेरे अनुभव को काफी बुरा बना दिया था।’

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button