Jyotirlinga Darshan With IRCTC: ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, 25 मई से शुरू होगी यात्रा, जानें कितना आएगा खर्चा
Jyotirlinga Darshan With IRCTC: अगर आप आने वाले कुछ समय में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की और मददगार साबित हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आया है जिसकी मदद से आप किफायती कीमत पर ज्योतिरिंगों के दर्शन कर सकेंगे।
Jyotirlinga Darshan With IRCTC: यात्रा में ये सुविधाएं दे रहा IRCTC, जानें बुकिंग का तरीका
अगर आप आने वाले कुछ समय में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की और मददगार साबित हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी एक ऐसा टूर पैकेज लेकर आया है जिसकी मदद से आप किफायती कीमत पर ज्योतिरिंगों के दर्शन कर सकेंगे। इस पैकेज को अगर आप खरीदते हैं तो आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सफर करने का मौका दिया जाएगा। तो आइए इस टूर पैकेज से जुड़ी बाकी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं- Jyotirlinga Darshan With IRCTC
अगर आप ज्योतिर्लिंग दर्शन करना चाहते हैं, तो इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड ने एक नया पैकेज लॉन्च किया है। इसके तहत आप भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से दक्षिण में मौजूद ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। यह यात्रा 25 मई से शुरू होगी। इस टूर पैकेज का नाम Divya Dakshin Yatra with Jyotirlinga है। आपको बता दें कि पैकेज की अवधि 8 रात और 9 दिन की होगी। इस पैकेज में आप ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे।
इन जगहों को करेगा कवर Jyotirlinga Darshan With IRCTC
आपको बता दें कि IRCTC के इस पैकेज में अरुणाचलम, कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, तंजावूर, त्रिची, त्रिवेंद्रम जैसे जगहों पर धार्मिक स्थलों का दर्शन करने का मौका मिलेगा। यात्रा की शुरूआत 25 मई से सिकंदराबाद से होगी। इस पैकेज में आपको रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। सुबह की चाय से लेकर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तक की फैसिलिटीज इस टूर पैकेज में शामिल है।
ये सुविधाएं दे रहा IRCTC Jyotirlinga Darshan With IRCTC
इसके अलावा IRCTC आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा दे रहा है। यात्रा में आपके साथ टूर गाइड भी मौजूद रहेगा। आपको बता दें कि इस पैकेज में मॉन्यूमेंट्स के एंट्री चार्ज, बोटिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स शामिल नहीं है। इसके लिए आपको खुद भुगतान करना होगा। खाने का मेन्यू पहले से डिसाइड रहेगा। किसी भी तरह के रूम सर्विस का चार्ज यात्री को खुद देना होगा।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क Jyotirlinga Darshan With IRCTC
इकोनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास)
एक से तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर- 14,250 रुपए
प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 साल)- 13,250 रुपए
स्टैंडर्ड श्रेणी (3 AC)
एक से तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर- 21,900 रुपए
प्रति बच्चे (5-11 साल)- 20,700 रुपए
कंफर्ट श्रेणी (2 AC)
एक से तीन व्यक्तियों के एकस साथ ठहरने पर- 28,450 रुपए
We’re now on WhatsApp. Click to join
प्रति बच्चे (5-11 साल)- 27,010 रुपए
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी Jyotirlinga Darshan With IRCTC
🚂🌟Embark on an Unforgettable Journey of Spiritual Discovery with the Divya Dakshin Yatra with #Jyotirlinga by Bharat Gaurav Tourist Train! 🌟🚂
Join us on an enriching 8 Nights and 9 Days expedition as we traverse through the mystical landscapes of South India, exploring its… pic.twitter.com/Gx5Io7SOP0
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 2, 2024
IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज की जानकारी ट्वीट कर दिया है। अगर आप ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं, तो आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com