Solo Trip Planning: अगर पहली बार प्लान कर रहे हैं सोलो ट्रिप तो जान लें ये जरूरी बातें, वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं आप
Solo Trip Planning: गर्मी में छुट्टियां आते ही हर कोई कहीं न कहीं घूमने जाता है। आजकल लोग सोलो ट्रैवलिंग बहुत प्लान कर रहे हैं, क्योंकि दोस्तों के चक्कर में घूमने फिरने का प्लान कैंसिल होता रहता है। ऐसे में सोलो ट्रिप करना आसान ऑप्शन है।
Solo Trip Planning: सोलो ट्रिप पर इन बातों का रखें ध्यान, यादगार बन जाएगी यात्रा
गर्मी में छुट्टियां आते ही हर कोई कहीं न कहीं घूमने जाता है। आजकल लोग सोलो ट्रैवलिंग बहुत प्लान कर रहे हैं, क्योंकि दोस्तों के चक्कर में घूमने फिरने का प्लान कैंसिल होता रहता है। ऐसे में सोलो ट्रिप करना आसान ऑप्शन है। क्योंकि इसमें किसी का इंतजार नहीं करना पड़ता। सारी प्लानिंग करके ख़ुद ही घूमने निकल जाना होता है। अगर आप भी एक बार सोलो ट्रिप जरूर ट्राई करें। लेकिन अकेले घूमने के दौरान आपको थोड़ा सावधान रहना पड़ता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स देंगे, जिसे फॉलो करके आप इस सोलो ट्रिप को मजेदार और यादगार बना सकते हैं।
सोलो ट्रिप पर इन बातों का रखें ध्यान Solo Trip Planning
प्लान करें ट्रिप
सोलो ट्रैवलिंग से पहले जरूरी है कि आप अपनी पूरी ट्रिप को प्लान कर लें। बिना प्लानिंग के आपकी पूरी ट्रिप खराब हो सकती है। ट्रिप में होने वाले हर छोटे-मोटे खर्च को जोड़ लें। जैसे खाने में कितना खर्चा हो सकता है, रहने का खर्च और आने -जाने का किराया। इसके अलावा, आप जिस जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, उस जगह के बारे में जान लें।
जरूरी सामान की करें पैकिंग Solo Trip Planning
पहली बार अगर आप सोलो ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो आपको हर सिचुएशन के लिए तैयार रहना चाहिए। कई बार हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती, जिसके चलते आपको परेशानी होती है। सोलो ट्रैवलिंग के दौरान कई लोग ज्यादा सामान पैक कर लेते हैं, जिससे उन्हें सामान को कैरी करने में ज्यादा तकलीफ होती है। ऐसे में आप बस लिमिटेड सामानों को ही पैक करें।
फैमिली के संपर्क में रहें Solo Trip Planning
अगर आप अकेले कहीं घूमने जा रहे हैं, तो अपनी सुरक्षा का भी ध्यान आपको खुद रखना होगा। किसी भी आपात स्थिति में अपने फैमिली के संपर्क में रहें। इससे इमरजेंसी के वक्त आपको मदद मिल सकती है। साथ ही, अपनी ट्रैवल इटिनरी भी अपने परिवार के साथ शेयर करें।
तैयार करें प्लान Solo Trip Planning
कहीं भी सोलो ट्रैवलिंग करते समय अपना प्लान बी जरूर तैयार करें। जैसे- कोई रिजर्वेशन कैंसल हो जाए या कोई जगह आपको पसंद न आए। इससे आपको ट्रिप खराब नहीं होगी।
मैप रखें साथ Solo Trip Planning
सोलो ट्रैवलिंग की शुरुआत भले ही आसपास की छोटी जगह से ही करें, लेकिन वहां के बारे में पूरी डिटेल्स अपने साथ रखें। बस, ट्रेन आदि के द्वारा वहां तक पहुंचने की रास्ता। आसपास होमस्टे आदि की डिटेल्स सफर को आसान बनाने का काम करती है। अगर कोई डेस्टिनेशन बिल्कुल ही नई है, तो फिर वहां का मैप जरूर साथ रखें।
We’re now on WhatsApp. Click to join
वाई-फाई का इस्तेमाल सोच-समझकर करें Solo Trip Planning
यह एक आम गलती है, जिसे अक्सर एक सोलो ट्रैवलर कर ही लेता है। लेकिन वास्तव में आपको इससे बचना चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपका पर्सनल डाटा चोरी होने की संभावना रहती है। इतना ही नहीं, अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से कमरा बुक कर रहे हैं या किसी वेबसाइट पर साइन इन कर रहे हैं तो आप अपनी जरूरी जानकारी लीक कर सकते हैं। यकीनन आप ऐसा कभी नहीं चाहेंगे।
लोकल स्कैम से रहें सतर्क Solo Trip Planning
आज के समय में कहीं भी और किसी के साथ भी स्कैम हो सकता है। खासतौर से टूरिस्ट को ठगने के लिए लोकल चोर अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। ऐसे में अगर आप इन चीजों से अंजान होते हैं, तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन डेस्टिनेशन वाली जगह पर हो रहे स्कैम के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करें। इससे आप खुद को और अपने सामान को सुरक्षित रख सकेंगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com