लाइफस्टाइल

Rosemary Hair Mist : रोज़मेरी मिस्ट का ऐसे करेंगे इस्तेमाल, लंबे बाल पाने की चाहत होगी तेजी से पूरी,सफेद बालों से भी छूटेगा पीछा

आजकल लोगों की बदलती जीवनशैली, खराब खानपान का सबसे ज्यादा असर हमारी सेहत के साथ साथ स्किन और बालों पर भी पड़ता है। ऐसे में अगर आपके बाल पतले और कमजोर हो रहे हैं तो आप अपने बालों के लिए रोज़मेरी मिस्ट का इस्तेमाल करके बालों को घने और लंबे बना सकते हैं।

Rosemary Hair Mist : इस औषधीय पौधे का पानी बनाकर बालों में लगाएं, जानें मिनटों में घर पर कैसे बनाएं ये हेयर वॉटर स्प्रे 

आजकल लोगों की बदलती जीवनशैली, खराब खानपान का सबसे ज्यादा असर हमारी सेहत के साथ साथ स्किन और बालों पर भी पड़ता है। ऐसे में अगर आपके बाल पतले और कमजोर हो रहे हैं तो आप अपने बालों के लिए रोज़मेरी मिस्ट का इस्तेमाल करके बालों को घने और लंबे बना सकते हैं।

इस रोज़मेरी औषधीय पौधे का फायदा –

आज लोगों की लगातार बदलती जीवनशैली का प्रभाव सबसे ज्यादा सेहत पर पड़ता है। इसके साथ लोगों की स्किन और बालों पर भी पड़ता है। इस वजह से तो कम उम्र में ही लोगों के बाल झड़ने और सफेद होने लगे हैं। ऐसे में अपने बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों का भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। आप अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए  हेयर मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते है,और साथ ही आप घर पर भी रोज़मेरी की पत्तियों से भी हेयर मिस्ट आसानी से बना सकते हैं। सबसे खास बात तो ये है कि अगर आपके बाल बहुत पतले हैं तो रोजमेरी आपके लिए संजीवनी बूटी समान है। तो आइए जानते है कि आप यह मिस्ट घर पर कैसे तैयार कर सकते है।

Read More:- Fruits For Skin: गर्मी में चेहरे को दाग धब्बों ने घेर रखा है तो रोजाना करें इन फलों का सेवन, आएगा नेचुरल निखार

क्या होता  है हेयर मिस्ट –

आप प्राकृतिक तरीकों को अपनाएं, जिससे बाल सुरक्षित भी रहे और लंबे, घने होने के साथ-साथ मजबूत भी बनें। इसके लिए आप रोजमेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बेहतरीन फूल है, जिसका कई तरीकों से उपयोग किया जा सकता है। आपको बता दें कि हेयर मिस्ट बालों के लिए सुरक्षा कवच समान होता  है। यह बालों को गंदगी और डस्ट, सूरज की हानिकारक किरणों  से बचाने में काफी मदद करता है,और साथ ही यह आपके स्कैल्प को साफ रखने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल मजबूत और घने बनते है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हेयर मिस्ट बनाने के लिए इन चीज़ों का करें इस्तेमाल –

रोज़मेरी की पत्तियां –  

रोज़मेरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी नोसाइसेप्टिव जैसे गुण पाए जाते हैं। रोजमेरी बालों के रोम छिद्रों को नरिश करता है और नए बाल उगाने में भी मदद करता है,और इसके इस्तेमाल से बाल भी मजबूत होते हैं।

266370 2200

पुदीना की पत्तियां – 

पुदीने की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण के साथ साथ अर्क कैरोटीन और एंटीऑक्सिडेंट हाई मात्रा में मौजूद होते हैं जो बालों को झड़ने को रोकता है और उन्हें जड़ से मजबूत बनाता है। वैसे तो पुदीने की पत्तियों के एंटिफंगल गुण रूसी, जूँ की समस्या को दूर करते हैं।

Mentha arvensis Pudina

लौंग का प्रयोग   – 

लौंग बालों को घना बनाने में मदद करता है। इसमें मौजूद मिनरल्स, विटामिन्स बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करते हैं और बालों को स्वस्थ रखता है।

61NiteX7bAL. AC UF1000,1000 QL80 DpWeblab

कैसे बनाएं हेयर मिस्ट –

सबसे पहले हेयर मिस्ट बनाने के लिए  पहले 2 कप रोज़मेरी की पत्तियां, 1 कप पुदीना की पत्तियां और 2 चम्मच लौंग को एक बड़े बाउल में डालें। अब इस बाउल में 3 कप पानी डालें और फिर पानी को बॉयल होने के लिए रख दें। जब पानी उबल कर आधा हो जाए तब उसे छानकर एक स्प्रे बॉटल में ट्रांसफर कर दें। आपका हेयर मिस्ट तैयार है।

हेयर मिस्ट कब लगाना चाहिए –

आप रात में सोने से पहले इसे अपने बालों पर स्प्रे कर सकते है। या फिर आप बालों को धोने के बाद भी हेयर मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने बालों को शैम्पू से धोएं और अपने गीले बालों पर इसका स्प्रे करके इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button