लाइफस्टाइल

Styling Ideas: बजट है कम और दिखना है स्टाइलिश! इन ट्रिक्स को करें फॉलो

Styling Ideas: हमारे पास कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स हैं, जिसकी मदद से आप बहुत ही कम खर्च या कह सकते हैं बिना खर्च के भी नजर आ सकते हैं हैंडसम हंक।

Styling Ideas: बिना ज्यादा पैसे खर्च किए दिखें स्टाइलिश, ऐसे करें खुद को ड्रेस अप

स्टाइलिश शब्द को लोग अकसर पैसों से जोड़कर देखते हैं। लोगों को लगता है कि स्टाइलिश नजर आना बिना पैसे खर्च किए कहां ही पॉसिबल है। तो आज हम यहां आपकी इस गलतफहमी को दूर करेंगे। क्योंकि हमारे पास कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स हैं, जिसकी मदद से आप बहुत ही कम खर्च या कह सकते हैं बिना खर्च के भी नजर आ सकते हैं हैंडसम हंक। हर कोई नोटिस करेगा आपका लुक, तो क्या आप रेडी है एक्सपेरिमेंट के लिए?

  • शर्ट को टक-इन करने से लुक में स्टाइल एड हो जाता है, जो जींस या पैंट के साथ बाहर निकली हुई शर्ट में मिसिंग होता है। अगर आप ऑफिस के लिए तैयार हो रहे हैं, तब तो आपको शर्ट को इन करके ही पहनना चाहिए।
  • स्लीव को रोल करके पहनने का भी आजकल फैशन है, जिसे कैजुअल से लेकर फॉर्मल लुक तक में अपनाया जा रहा है, लेकिन इसे सही तरीके से रोल करें, न कि बस ऐसे ही कोहनी तक समेट लें। पॉर्पर रोल की हुई शर्ट भी मिनटों में आपको स्टाइलिश लुक दे सकती है।
  • अगर आप जींस या पैंट के साथ बेल्ट कैरी कर रहे हैं, तो ध्यान दें आपके बेल्ट और जूतों का कलर एक होना चाहिए। यहां आपको बेल्ट में थोड़ी इनवेस्टमेंट करनी पड़ सकती हैं। वॉर्डरोब में दो- चार कलर की बेल्ट रखें।
  • शर्ट के कॉलर की बटन को बंद न करें। एक तो ये आपकी स्टाइल को खराब करता है और दूसरा अनकंफर्टेबल भी होता है। कॉलर को खुला छोड़ दें।
  • अगर आप किसी तरह की कोई एक्सेसरीज कैरी नहीं करते, तो कोई बात नहीं। हम आपको चेन, रिंग कैरी करने की एडवाइस नहीं देंगे, बस आप इसमें एक वॉच एड कर लें। बिना ज्यादा एफर्ट के आपको मिल जाएगा अपना स्टाइलिश लुक।

लड़कियां अपनाएं ये तरीका

वहीं कई बार बजट कम होने की वजह से भी लड़कियां स्टाइलिंग नहीं कर पाती हैं। यहां हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप कम बजट में भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Read More:- Fashion Tips: शॉपिंग पर जा रहे हैं तो पहनें इस तरह के कपड़ें, कंफर्टेबल के साथ-साथ देंगे अच्छा लुक

क्यूट हेयर क्लिप

आप बाल खुले रखकर क्यूट हेयर क्लिप लगा सकती हैं। ये आपको बाजार में और ऑनलाइन भी आसानी से मिल जाएंगे। इनकी कीमत 10 रुपये से शुरू हो जाती है। मार्केट में आपको इसके कई कलर और डिजाइन मिल जाएंगे। आप इसे किसी भी फंक्शन में लगाकर जा सकती हैं। कॉलेज जाने वाली लड़कियों के बीच यह काफी पॉपुलर है।

बीडेड क्लॉ क्लिप

बीडेड क्लॉ क्लिप सिंपल के साथ साथ आपके बालों में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इनमें आपको कलर ऑपशन कम मिलेंगे लेकिन वेस्टर्न हो या इंडियन हर लुक के साथ परफेक्ट फिट होते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

लांग बीडेड नेकलेस

आज कल इस तरह की नेकलेस काफी ट्रेंड में है। लड़कियां इसे पुलओवर और कार्डिगन दोनों के साथ पहनना पसंद करती हैं। बल्कि इसे आप हाई नेक स्वेटर के साथ भी खूबसूरत लगते हैं। यह गोल्ड प्लेटेड होते हैं और इसमें मल्टी कलर बीड्स लगे होते हैं, जिससे इसकी खूबसूरती कई गुना अधिक बढ़ जोती है। आप इसे कुर्ती और साड़ी के साथ भी मैच करके पहन सकती हैं। इसका मल्टीकलर बीड्स इसे बाकी ज्वेलेरी से अलग बनाता है।

स्टेटमेंट नेकलेस

यह लांग बीडेड नेकलेस होते हैं। अगर आप स्टेटमेंट लुक के शौकीन हैं तो इस नेकपीस को जरूर ट्राई करें। यह मल्टी कलर बीड वाला नेकलेस है, जिसमें एस हूक क्लोजर लगा होता है। इसे आप किसी भी प्लेन स्वेटर पर पहनकर शानदार लुक पा सकती हैं। इसकी खासियत है कि इसे आप ट्राउजर, साड़ी, ड्रेस किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

ऑक्सीडाइज़्ड कफ

यह स्टोन बीड वाला कफ इतना स्टाइलिश है कि आप इसे जब भी पहनेंगी, सब पूछेंगे कि कहां से लिया। यह एक ऑक्सीडाइज्ड कफ ब्रेसलेट है, जिसमें स्टोन लगे होते हैं। टेक्सचर डीटेल के साथ यह स्लिप ऑन क्लोजर वाला है और हर ड्रेस के साथ मैच कर जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button