भारत

Hindi News Today: पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त, अमेरिकन एक्टर गैरी सिनिस के बेटे मैककैना एंथोनी का निधन

Hindi News Today: महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री, किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी करेंगे और किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

Hindi News Today: अमेठी में सड़क हादसे में तीन की मौत, दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे का आज दूसरा दिन है। वहीं पीएम का आज महाराष्ट्र जाने का भी कार्यक्रम है। इस दौरान पीएम आज तमिलनाडु को 17300 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं, महाराष्ट्र के यवतमाल में पीएम मोदी करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। यवतमाल में पीएम मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री, किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी करेंगे और किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी यवतमाल शहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल में 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 16वीं किस्त जारी करेंगे।

Read More:- Bigg Boss: बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई पूछताछ, अली असगर शिराजी से जुड़ा है केस

पढ़ें आज की अन्य बड़ी खबरें…

We’re now on WhatsApp. Click to join

  • नागरिकता संशोधन कानून मार्च के पहले हफ्ते से लागू होगा। सरकार के सूत्रों के मुताबिक़ अगले महीने के पहले सप्ताह में सीएए (CAA) के नियम लागू किए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक़ मार्च के पहले हफ़्ते या इसके बाद किसी भी दिन सीएए के नियम लागू कर दिए जाएंगे। नियम लागू होने के साथ ही सीएए क़ानून लागू हो जाएगा।
  • दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। इस वजह से बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की वर्षा हुई। साथ ही आकाश में बादल होने के कारण पिछले दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है।
  • चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग (Qin Gang) ने चीन की संसद से इस्तीफा दे दिया है। किन गैंग को पिछले वर्ष विदेश मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था और वांग यी को फिर से विदेश मंत्री बनाया गया था।
  • नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप बरामद की है। भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के दौरान अलग-अलग तरह की 3300 किलो ड्रग्स बरामद की गई है। साथ ही 5 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 3000 किलो ड्रग्स बरामद हुई थी। एनसीबी आज इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करेगी।
  • हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को राज्य विधानसभा परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति मेरी जावाबदेही है। कहा कि एक साल के घटनाक्रम में विधायकों की अनदेखी हुई। आवाज दबाई गई। शिलान्यास मामले में मेरे विभाग के अफसरों को नोटिस दिए गए। वह वीरभद्र सिंह के कदमों पर चल रहे हैं। प्रियंका गांधी, खरगे को दो दिन के घटनाक्रम की जानकारी दे दी है और अब हाईकमान को फैसला लेना है।
  • प्रवर्तन निदेशालय महादेव एप की जांच के तहत देश भर में 15 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल, मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में छापेमारी की जा रही है। ईडी ने महादेव ऑनलाइन बुक एप के जरिए कथित अवैध सट्टेबाजी और गेमिंग से जुड़े धनशोधन के एक मामले में रायपुर की एक विशेष अदालत के समक्ष नया आरोपपत्र दायर किया था। अधिकारियों ने बताया कि संघीय एजेंसी इस दूसरी अभियोजन शिकायत (आरोपपत्र) को दुबई में अधिकारियों के साथ साझा करेगी ताकि एप के दो मुख्य प्रमोटर्स रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर का प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया जा सके।
  • रामपुर में मिलक थाने के सिलाई बड़ा गांव में मंगलवार शाम अंबेडकर का बोर्ड हटाने को लेकर बवाल हो गया था। फायरिंग के दौरान एक छात्र की मृत्यु हो गई थी और दो युवक घायल हो गए थे। इसके विरोध में भीड़ ने जमकर हंगामा किया। पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी।
  • वैवाहिक समारोह में शामिल होकर मंगलवार देर रात छह लोग एक कार से रायबरेली के लिए वापस जा रहे थे। अमेठी में टिकरिया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी तरफ स्थित पेड़ से जा टकराई। रफ्तार अधिक होने से कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में तीन लोगों की मौत व तीन गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों का इलाज रायबरेली एम्स में चल रहा है।
  • ‘कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर और ‘फॉरेस्ट गंप’ जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी पाने वाले अभिनेता गैरी सिनिस और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं। अमेरिकन एक्टर गैरी सिनिस के 33 साल के बेटे मैककैना एंथोनी का लंबी बीमारी के बाद 33 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत से श्रृद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button