स्वादिष्ट पकवान

Chocolate Brownie Recipe: सिर्फ पांच मिनट में घर पर बनाएं चॉकलेट ब्रॉउनी, नोट कर लें आसान सी रेसिपी

Chocolate Brownie Recipe: आप की मीठी सी भूख का इलाज हम लेकर आए हैं, 5 मिनट में तैयार होने वाली इस डेजर्ट की रेसिपी को जल्दी ट्राई करें।

Chocolate Brownie Recipe: मात्र 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी चॉकलेट ब्राउनी, रेसिपी भी बेहद आसान

Chocolate Brownie Recipe: बच्चे हर रोज कुछ मीठा खाने की जिद करते हैं। चॉकलेट और उससे बनी चीजें बच्चों की ऑल टाइम फेवरेट होती है। ऐसे में आप खाने के बाद मीठे में चॉकलेट ब्राउनी बना सकते हैं। जब भी डेजर्ट खाने का मन हो आप फटाफट घर में ब्राउनी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको न तो ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा और न ही समय बर्बाद करना पड़ेगा, सिर्फ 5 मिनट में ये टेस्टी वॉलनेट ब्राउनी बनकर तैयार हो जाएगी। आप इसे आइसक्रीम या फिर हॉट चॉकलेट के साथ खाएं। नोट कर लें वॉलनेट चॉकलेट ब्राउनी बनाने का आसान रेसिपी।

इंस्टेंट वॉलनट ब्राउनी की सामग्री

  • मेल्टेड चॉकलेट
  • दो चम्मच मेल्टेड बटर
  • स्वादानुसार पिसी हुई चीनी
  • एक कटोरी मैदा
  • एक कप दूध
  • तीन से चार बारीक कटे हुए वॉलनट
  • आवश्यकतानुसार चॉको चिप्स
  • वनीला आइसक्रीम

Read More:- High Protein Sandwiches: घर पर आसानी से बनाएं ये प्रोटीन से भरपूर सैंडविचेस, रेसिपी एकदम आसान, झटपट हो जाएगी तैयार

कैसे बनाएं इंस्टेंट वॉलनट ब्राउनी

  • चॉकलेट ब्राउनी बनाने के लिए एक बाउल में मेल्टेड चॉकलेट लें और उसमें चीनी, मैदा, दूध और बारीक कटे हुए वॉलनट डालकर मिक्स करें।
  • सभी को अच्छे से मिक्स करें, ताकि लंप्स न रहे और सभी चीजें एक दूसरे से मिल जाएगी तो स्वाद भी अच्छा आएगा।
  • अब बेकिंग ट्रे या कप में बटर पेपर बिछाकर ब्राउनी के बैटर को डालें और ऊपर से चॉको चिप्स डालकर बेक करें।
  • ब्राउनी को 75 सेकंड के लिए अवन में रखें। ब्राउनी जब बेक हो जाए तो सर्विंग प्लेट में रखें और उसमें वनीला आइसक्रीम रखें।
  • चॉकलेट सिरप, चॉको चिप्स और वॉलनट के साथ गार्निश कर सर्व करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

चॉकलेट वॉलनट ब्राउनी बनाने के लिए आसान टिप्स

  • वॉलनट ब्राउनी में सिर्फ दो चम्मच ही बटर डालें, ज्यादा बटर आपके ब्राउनी को अच्छे से बेक नहीं होने देगा।
  • ब्राउनी में एक्स्ट्रा टेस्ट के लिए ओरियो बिस्किट या फिर ब्रेड क्रम्ब्स डालें।
  • अच्छे से बेक करने के लिए आधा चुटकी इनो डाल सकते हैं।

कैसे स्टोर करें

  • ब्राउनी को यदि ज्यादा समय के लिए स्टोर करना है तो किसी जार या फिर एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर फ्रिज में रखें।
  • इसे एक से दो दिन के लिए रखें, ज्यादा दिन में यह खराब हो जाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button