मनोरंजन

Shark Tank India 3: जजेस को पसंद आया ननद-भाभी का प्रोडक्ट, नाम ने असमंजस में डाला, क्या था ये प्रोडक्ट?

Shark Tank India 3: इस एपिसोड में ननद-भाभी ने पार्टिसिपेट किया, जिन्होंने पिचर्स के सामने ऐसा ब्रांड दिखा कि वे असमंजस में पड़ गए कि इसे खरीदा जाए या नहीं।

Shark Tank India 3: ननद-भाभी के प्रोडक्ट ने जजेस का जीता दिल, पिचर की बेटी के लिए अमन गुप्ता ने लिखा स्पेशल मैसेज

छोटे-छोटे स्टार्टअप्स को बड़े लेवल पर प्रमोट करने और उन्हें बड़े पैमाने पर बिजनेस लेवल आईडिया बनाने के लिए चर्चित शो ‘शार्क टैंक इंडिया 3’ में कई प्रतिभाशाली लोगों को मौका मिलता आया है। इस बार के एपिसोड में आपको कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। दरअसल इस एपिसोड में ननद-भाभी ने पार्टिसिपेट किया, जिन्होंने पिचर्स के सामने ऐसा ब्रांड दिखा कि वे असमंजस में पड़ गए कि इसे खरीदा जाए या नहीं।

टीनएज लड़कियों के लिए था प्रोडक्ट

इस बार के एपिसोड में सिस्टर इन लॉ की जोड़ी ऋचा कपिला और वानिया चिग काबरा आईं। जिनका प्रोडक्ट टीनएज लड़कियों के लिए लिंगरी ब्रांड बनाने से जुड़ा था। इन्होंने शार्क को बताया कि इनके पास पहले भी एक ब्रांड था, लेकिन उससे बात नहीं बनी। बिजनेस को कुछ खास प्रॉफिट नहीं हुआ जिस वजह से उसे ड्राॅप करना पड़ा। ऋचा और वानिया ने जजेस अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, अमन गुप्ता, नमिता थापर और अमित जैन के सामने अपना बिजनेस आईडिया प्रेजेंट किया।

नाम न पसंद आने से बिगड़ी बात

इसकी कीमत उन्होंने 1 परसेंट इक्विटी पर 80 लाख की लगाई। जजेस को इनका प्रोडक्ट तो पसंद आया, लेकिन नाम न पसंद आने की वजह से बात बिगड़ती नजर आई। ऋचा और वानिया ने बताया कि इनके ब्रांड की खास बात यह है कि अगर कस्टमर का कोई सवाल है या कोई भी समस्या है, तो इसके लिए वह गायनोलॉजिस्ट से बात कर सकते हैं। इसके लिए ऋचा और वानिया ने गायनोलॉजिस्ट के साथ टाईअप तक कर रखा है।

Read More:- Shark Tank Season 3: दो सगी बहनों ने ठुकराया अमन गुप्ता का ऑफर, गुस्से में बोले- मेरा टाइम वेस्ट करने आए क्यों?

योगा प्रोडक्ट्स के बारे में दी जानकारी

इसके साथ ही इन्होंने कुछ योगा प्रोडक्ट्स के बारे में भी बताया। इस मामले पर जज अमन ने कहा कि उन्हें प्रोडक्ट तो पसंद आया, लेकिन प्रोडक्ट का नाम नहीं पसंद आ रहा। वह बिजनेस में पैसा लगाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इससे पैसा बनेगा। उनका घाटा भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह उनके साथ काम नहीं कर पाएंगे। इसके बाद वानिया बताती हैं कि उनकी बेटी अमन की बहुत बड़ी फैन है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

बेटी के लिए लिखा स्पेशल मैसेज

उनकी बेटी ने उनके ब्रांड के हैडफोन तक खरीदे हैं। हालांकि आखिर में विनीता और नमिता ने 2 परसेंट इक्विटी पर 80 लाख का ऑफर दिया। काफी सोचने के बाद ऋचा इस डील पर एग्री कर लेती हैं। इसके बाद एक स्वीट जेश्चर दिखाते हुए अमन ने वानिया की बेटी के नोट भी लिखा, जिसे सिर्फ उसे ही पढ़ने के लिए दिया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button