Bindi Allergy: बिंदी लगाने से हो रही खुजली, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम
Bindi Allergy: कई महिलाओं की स्किन बिंदी लगाने से ड्राई हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ आसान तरीके अपना सकती हैं।
Bindi Allergy: बिंदी लगाने से रूखी हो जा रही स्किन? अपनाएं ये टिप्स, त्वचा हो जाएगी कोमल
बिंदी लगाना सुहागिन के साथ-साथ कुवारी लड़कियों को भी पसंद होता है। ये आपके ट्रेडिशनल लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना देती है। लेकिन कई बार इसे ज्यादा समय तक लगाने से महिलाओं को एलर्जी या खुजली होने लगती है। इसकी वजह से बिंदी लगाने की जगह हमेशा लाल रहती है और उसमें खुजली होती रहती है।
कई बार वहां से स्किन सफेद भी होने लगती है। ये सब कुछ पैरा टर्शियरी ब्यूटिल फिनोल केमिकल से होती है। सबसे ज्यादा ये परेशानी सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं को होती है। हम आपको बिंदी लगाने से होने वाली खुजली के लिए घरेलू उपाय बताएंगे।
तिल का तेल लगाएं
यदि बिंदी लगाने से आपकी स्किन ड्राई होती है तो आप तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए उंगलियों पर दो-तीन बूंद तिल का तेल लें और फिर ड्राई स्किन वाली जगह पर मसाज करें। इसके साथ ही कुछ दिनों तक बिंदी न लगाएं। इससे आपकी दिक्कत कम हो सकती है।
कोकोनट ऑयल
यदि आपको बिंदी से एलर्जी हो तो नारियल का तेल लगा सकती हैं। नारियल के तेल को त्वचा के लिए बेहतरीन मॉइस्चराइजर माना जाता है। इससे आपकी एलर्जी कम हो सकती है, साथ ही एलर्जी की वजह से ड्राइ हुई स्किन भी स्मूद हो जाएगी और निशान भी धीरे-धीरे मिट जाएंगे।
Read More:- Vitamin-E Benefits: इम्यूनिटी को बूस्ट करेगी विटामिन-ई से भरपूर सब्जियां-फल, चेहरा भी दमकेगा
मॉइस्चराइजर लगाएं
गर्मियों में जब त्वचा ड्राई हो जाती है तब माथे पर बिंदी लगाने से एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में माथे पर मॉइस्चराइजर अप्लाइ कर सकती हैं। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी और आपको एलर्जी से भी राहत मिल जाएगी।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल एक प्रभावी नुस्खा हो सकता है जो एलर्जी को दूर करने में मदद करता है। क्योंकि यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर होता है। इसके लिए रात को सोने से पहले माथे पर एलोवेरा जेल लगाएं और रात भर के लिए लगा छोड़ दें। इससे कुछ ही दिनों में आपकी एलर्जी कम हो सकती है और स्किन भी सॉफ्ट होने लगेगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
कुमकुम इस्तेमाल करें
यदि आपको बिंदी से एलर्जी हो, तो आप कुमकुम का यूज भी कर सकती हैं। बता दें कुमकुम में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद रहते हैं और इसकी तासीर शीतलता वाली होती है। ऐसे में कुमकुम लगाने से आपको स्किन ड्राइनेस और एलर्जी की वजह से होने वाली खुजली और जलन से भी राहत मिल सकती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com