भारत

वाइब्रेंट गुजरात समिट में क्या-क्या होगा, कौन-कौन से कारोबारी लेंगे हिस्सा: Vibrant Gujarat Global Summit 2024

आज से गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल शिखर सम्मेलन 2024 का आगाज हो गया है। यह सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा। इस समिट में कई दिग्गज उद्योगपति और निवेशक शामिल है। आज इस सम्मेलन में मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी आदि कई बिजनेसमैन ने संबोधन करते हुए निवेश की घोषणा की है।

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: देश-दुनिया से दिग्गज गांधीनगर में जुटे, जानें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की खास बातें


Vibrant Gujarat Global Summit 2024: आज से वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया है। इस सम्मेलन में देश-विदेश से कई उद्योगपति और निवेशक शामिल होंगे। इनमें मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, टाटा ग्रुप, लक्ष्मी मित्तल आदि कई बिजनेसमैन शामिल है। इन्होंने निवेश के कई प्लान का ऐलान किया है। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि गुजरात में 5 साल में 2 लाख करोड़ का निवेश करेंगे, जो विकसित गुजरात तैयार करने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन पार्क तैयार करेंगे और गुजरात में 1 लाख से ज्यादा रोजगार देंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी ने क्या कहा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस भारत की पहली और विश्व स्तरीय कार्बन फाइबर सुविधा स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि रिलायंस ने पिछले सिर्फ 10 वर्षों में भारत भर में विश्व स्तरीय एसेट और कैपिसिटी बनाने में 150 अरब अमेरिकी डॉलर (12 लाख करोड़) से अधिक का निवेश किया है। इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है। वह कहते हैं कि रिलायंस वर्ष 2030 तक रिन्यूबल एनर्जी के माध्यम से गुजरात की आधी एनर्जी की जरूरतों को पूरा करने के लक्ष्य में मदद करेगी। रिलायंस ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू किया। इस प्लांट से बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी मिलेगी। कंपनी इस कॉम्पलेक्स को 2024 की दूसरी छमाही में ही शुरू करने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री के विजन को सराहा

गुजरात वाईब्रेंट सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे। इस दौरान मुकेश अंबानी ने अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्‍यमंत्री के संबोधन के साथ की। उन्‍होंने कहा, ‘अति सम्‍माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई, सम्‍माननीय मुख्‍यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल जी और यहां उपस्थित दुनियाभर के बिजनेस लीडर के प्रति मैं सम्‍मान प्रकट करता हूं। वाईब्रेंट गुजरात जैसा दुनिया में कोई दूसरा सम्‍मेलन नहीं है, जो 20 साल से लगातार सफलतापूर्वक चल रहा है। यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के विजन और प्रयासों के प्रति एक श्रद्धांजलि है।’

टाटा ग्रुप

टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल शिखर सम्मेलन में कहा कि टाटा ग्रुप्स गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का निर्माण करेगा। इन्होंने धोलेरा में “विशाल सेमीकंडक्टर फैब” की घोषणा भी की है। वह कहते हैं कि टाटा ग्रुप्स सेमीकंडक्टर फैब के लिए बातचीत पूरी करने वाले हैं। सेमीकंडक्टर की मैन्युफैक्चरिंग 2024 तक शुरू हो जाएगी।

अदाणी ग्रुप

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की। यह निवेश मुख्य रूप से ग्रीन एनर्जी के निर्माण के लिए किया जाएगा। गौतम अदाणी ने निवेश के ऐलान के बाद कहा कि इस निवेश से 1 लाख नौकरियां पैदा होंगी। पिछले साल हुए शिखर सम्मेलन में किए गए 55,000 करोड़ रुपये में से अदाणी ग्रुप ने पहले ही 50,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। उन्होंने देश के जीडीपी को लेकर कहा कि वर्ष 2014 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 185 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, प्रति व्यक्ति की इनकम में भी 165 फीसदी की तेजी आई है। यह तेजी भू-राजनीतिक और महामारी से संबंधित चुनौतियों को देखते हुए अद्वितीय है।

जानें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की खास बातें

1. वाइब्रेंट गुजरात समिट आज 10 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी 2024 (शुक्रवार) तक चलेगी।

2. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित होने वाली इस ग्लोबल समिट का ये 10वां संस्करण है।

3. ग्लोबल समिट में 34 पार्टनर देश और 16 पार्टनर ऑर्गेनाइजेशन संगठन भाग ले रहे हैं।

4. इसमें कई देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मल्टीनेशनल कंपनियों के सीईओ सहित वर्ल्ड लीडर्स नेताओं का एक बड़ा ग्रुप शामिल है।

5. वाइब्रेंट गुजरात समिट को ‘वाइब्रेंट गुजरात के 20 सालों के सफलता के शिखर सम्मेलन’ के रूप में मनाया जाएगा।

Read More: जानिए क्यों मकर संक्रांति के दिन खाया जाता है दही-चूड़ा, जाने क्या है इसका कारण: Makar sankranti 2024

देश-दुनिया से दिग्गज गांधीनगर में जुटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्युसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा समेत दुनिया के प्रमुख शख्स व बिजनेसमैन इस समिट में पहुंचे हैं। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं प्रदर्शन केंद्र में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में भाग लिया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button