इस साल का पहला पौष अमावस्या है 11 जनवरी को, जानें क्या है इसका महत्व : Paush Amavasya 2024
इस साल 2024 की पहली अमावस्या यानी पौष अमावस्या 11 जनवरी को है। वैसे तो हर महीने की अमावस्या तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती है लेकिन चूंकि पौष का महीना और अमावस्या दोनों ही पितरों को समर्पित होता है, ऐसे में पौष अमावस्या का महत्व दोगुना हो जाता है।
Paush Amavasya 2024 : पौष अमावस्या से मिलता है पितरों को मोक्ष, बस ये काम करना न भूलें
इस साल 2024 की पहली अमावस्या यानी पौष अमावस्या 11 जनवरी को है। वैसे तो हर महीने की अमावस्या तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती है लेकिन चूंकि पौष का महीना और अमावस्या दोनों ही पितरों को समर्पित होता है, ऐसे में पौष अमावस्या का महत्व दोगुना हो जाता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
पौष अमावस्या का महत्व –
सनातन धर्म में अमावस्या का बहुत खास महत्व होता है, खासकर पौष महीने में पड़ने वाली अमावस्या बहुत खास मानी जाती है, कहा जाता हैं कि पौष अमावस्या Paush Amavasya के दिन अगर मन से अपने पितरों को प्रसन्न किया जाए तो आपके ऊपर लगा पितृ दोष Pitra Dosh से छुटकारा पाया जा सकता है। वैसे तो कृष्ण पक्ष माह की 15वीं तिथि ही अमावस्या कहलाती है। इतना ही नहीं इसे छोटा श्राद्ध पक्ष भी कहा जाता हैं। ऐसे में पितरों को खुश करने के लिए यह दिन बहुत खास माना गया है, पौष अमावस्या के दिन आपको क्या करना चाहिए और इस बार यह दिन कब पड़ रहा है जानते है इसे विस्तार से –
पौष अमावस्या पर करें ये काम –
पौष अमावस्या पर कुछ विशेष कार्य करने से पितरों को यमलोक की यातनाओं से मुक्ति मिलती है और वह स्वर्ग को प्राप्त होते हैं और साथ ही पितृ दोष Pitra Dosh से मुक्ति भी मिलती है।
इस समय करें श्राद्ध – इस पौष अमावस्या के दिन पितरों का श्राद्ध कर सकते है इसके लिए सुबह 11.30 से दोपहर 1 बजे तक के बीच का समय उत्तम माना गया है। ये मान्यता है अमावस्या पर दोपहर के समय पितर अपने वंशज के बीच आकर उनसे जल-अन्न प्राप्ति की उम्मीद रखते हैं, ऐसे में इस समय किया गया श्राद्ध 7 पीढ़ियों के पूर्वजों को तृप्त करता है और पूर्वज मोक्ष को प्राप्त होते हैं।
पितृ दोष में करें ये दान – सुपात्र में दिया गया दान व्यक्ति को यश, सफलता और सौभाग्य के साथ अमोघ फल प्रदान करता है। पर पितृ दोष Pitra Dosh से मुक्ति पाने के लिए पौष अमावस्या Paush Amavasya पर अन्न, चावल, दूध, घी, कंबल, धन का दान करना चाहिए। ऐसा कहा जाता हैं कि पितृ दोष Pitra Dosh से जीवन संकटों से घिरा रहता है लेकिन अमावस्या पर किया श्राद्ध कर्म इससे मुक्ति दिलाता है और वंश में वृद्धि होती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com