मनोरंजन

शाहरुख खान की ‘जवां’ ने हॉलीवुड में बटोरी वाहवाही, एस्ट्रा अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए नामांकित : Shah Rukh Khan

'द हॉलीवुड क्रिएटिव अलाइंस' ने हाल ही में अपने 'अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड्स 2024' की घोषणा की। शाहरुख़ ख़ान की फिल्म 'जवान' ने भी इस अवॉर्ड्स शो में अपनी अहम जगह बनाई।

‘जवां’ के अलावा अन्य फिल्मों को मिला नॉमिनेशन, देखें पूरी लिस्ट: Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan: इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवां’ ने बॉलीवुड में शानदार प्रदर्शन किया और 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। 

‘जवां’ सिनेमाघरों के साथ-साथ नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हिट रही। यह फिल्म रिलीज होने के बाद इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी हिट रही। और अब ‘जवां’ ने साल 2024 में बड़े हॉलीवुड अवॉर्ड शो में भी अपनी जगह बना ली है। इस अवॉर्ड का नाम एस्ट्रा अवॉर्ड शो है।

‘द हॉलीवुड क्रिएटिव अलाइंस’ ने हाल ही में अपने ‘अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड्स 2024’ की घोषणा की। शाहरुख़ ख़ान की फिल्म ‘जवान’ ने भी इस अवॉर्ड्स शो में अपनी अहम जगह बनाई। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया, जो दूसरी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के साथ मुकाबला करेगी।

‘जवान’ के अलावा इस कैटेगरी में अन्य फिल्मों को भी नॉमिनेट किया गया है, जैसे ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ (फ्रांस), ‘कंक्रीट यूटोपिया’ (साउथ कोरिया), ‘फॉलन लीव्स’ (फिनलैंड), ‘परफेक्ट डेज’ (जापान), ‘रेडिकल’ (मेक्सिको), ‘सोसाइटी ऑफ द स्नो’ (स्पेन) जैसी कई अन्य फिल्में।

Read more:- फैंस को पसंद आया दीपिका का ‘मिन्नी’ लुक, बोले बॉस लेडी आ रही हैं: Fighter

शाहरुख़ ख़ान के फैंस ने ‘जवान’ की अंतरराष्ट्रीय सफलता पर उत्साह और गर्व महसूस किया है। यह भारतीय फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड शो में नॉमिनेट होने के बावजूद अपनी मान्यता बढ़ा रही है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

‘द अस्त्र अवॉर्ड्स’ का मुख्य उद्देश्य है अंतरराष्ट्रीय सिनेमा को प्रोत्साहित करना। 26 तारीख 2024 को लॉस एंजेलिस में होने वाले इस अवॉर्ड शो में विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button