धार्मिक
नवरात्रें स्पेशल : मां देवी को करना है प्रसन्न, तो भूलकर भी न करें यह काम
कल से शुभ नवरात्रों की शुरूआत हो चुकी है, जिसमें 9 दिन 9 देवियों की आराधना की जाएगी। नवरात्रों के दिन मां दुर्गा के भक्त अगले 9 दिन मां को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं।
आइए जाने किस दिन किस देवी की होती है आराधना-
पहला दिन- शैलपुत्री देवी
दूसरा दिन- ब्रह्मचारिणी देवी
तीसरा दिन- चंद्रघंटा देवी
चौथा दिन- कुष्मांडा देवी
पंचवा दिन- स्कंदमाता देवी
छठा दिन- कत्यायनी देवी
सतवा दिन- कालरात्रि देवी
अठवा दिन- महागौरी देवी
नौवा दिन- सिद्धिदात्री देवी
इन 9 दिन पूजा-पाठ से जुड़े कई नियमों का पालन किया जाता है, और कई ऐसे काम होते हैं जिन्हें इन दिनों बिल्कुल नही किया जाना चाहिए।
आइए जानते हैं किन कामों को करने से बचा जाना चाहिए…
- यदि आप 9 दिन मां की पूजा अरधाना कर रहे हो अखंड ज्योति जला रहे हो तो इन दिनों घर खाली छोड़कर बाहर न जाएं।
- प्याज, लहसून और नॉनवेज का खाने में इस्तेमाल न करें।
- बाल, दाढ़ी-मूंछ व नाखून न काटवाएं।
- 9 दिन उपवास रखा है, तो काले कपड़ो को न पहने।
- व्रत रखा है तो शराब व शारिरीक संबंध न बनाएं।
- नवरात्रों के दिन पूजा के दौरान बेल्ट, चप्पल-जूते व चमड़े की चीजें न पहनें।
- एक समय में तीन शक्तियों की पूजा न करें।
- झूठ न बोलें, न किसी को भला-बूरा बोलें।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in