भारत

Today Hindi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे उदयपुर का दौरा, अगले चरण के लिए कांग्रेस-भाजपा तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्ता का द्वार खोलने के लिए आज गुरुवार को उदयपुर का दौरा करेंगे। और वहां छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारकों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

Today Hindi News : अमित शाह आज रायगढ़ से तो खरगे रायपुर से, आज इन सभी खबरों पर होगी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्ता का द्वार खोलने के लिए आज गुरुवार को उदयपुर का दौरा करेंगे। और वहां छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारकों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर –

राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्ता का द्वार खोलने के लिए मेवाड़ अंचल में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर से हुंकार भरेंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान राज्य में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह उनकी पहली जनसभा होने वाली है, जिसमें समूचे मेवाड़ को साधने का प्रयास किया जाएगा। वहीं दूसरे तरफ छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार-प्रसार के  दूसरे चरण के लिए कांग्रेस-भाजपा  स्टार प्रचारकों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रायपुर दौरा –

खबर ये भी है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  बुधवार की देर रात रायपुर पहुंच गये है। वहां केंद्रीय गृह मंत्री शाह प्रदेश के जशपुर रायगढ़ अंचल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। फिर अमित शाह नौ नवंबर को ही दोपहर 12 बजे जशपुर विधानसभा के बगीचा में आम सभा को संबोधित करने वाले है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे –

दूसरी तरफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विशेष विमान से गुरुवार को सुबह 11.50 बजे रायपुर पहुंचे है। फिर वह दोपहर लगभग 1.10 बजे रेलवे ग्राउंड बैकुंठपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे ग्राम-बाकीमोंगरा, कटघोरा में आमसभा को संबोधित करने के बाद शाम 4.10 बजे हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे शाम 5.10 बजे विशेष विमान सेवा से रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होने की योजना है।

Read more:- Odisha New Governor: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ओडिशा के राज्यपाल हुए नियुक्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ –

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कैबिनेट बैठक के लिए सुबह 11 बजे यहां पहुंचेंगे। और वहां राम कथा पार्क के हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा जाएगा। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  लगभग चार घंटे तक रामनगर में ही रहने की योजना है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार –

वहीं बिहार की बात की जाए तो  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विधानसभा में की गई घोषणा के बाद प्रदेश में आरक्षण का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी –

जम्मू कश्मीर में एजेंसी एएनआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि  कश्मीर के शोपियां में बुधवार 08 नवंबर को सुरक्षाबलों की एक आतंकी के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें उस आतंकवादी  मार गिराया गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button