मनोरंजन

Samantha Ruth Prabhu: संघर्षों से भरा था सामंथा का जीवन, शुरूआती दिन को याद कर भावुक हुई एक्ट्रेस

सामंथा रुथ प्रभु साउथ की सुपरस्टार है उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया और बड़े पर्दों तक पहुंची लेकिन उनका ये सफर संघर्षों से भरा हुआ था। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के कठिन पलो का खुलासा किया।

Samantha Ruth Prabhu: मॉडलिंग से शुरू किया करियर और अब है साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस 


साउथ की फेमस और खुबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को कौन नहीं जनता। हाल ही में वह फिल्म ‘खुशी’ में विजय देवगोंडा के साथ नज़र आई थी। इस फिल्म को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स में से एक हैं और वे अब तक अपनी फिल्मों से दर्शकों के बीच खास जगह बनाने में कामयाब रही हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि सामंथा रुथ प्रभु अब पूरे भारत में एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं और उनका फैन बेस अब न सिर्फ तेलुगु सिनेमा में है बल्कि हिंदी सिनेमा में भी वे काफी फेमस हो चुकी हैं। सामंथा रुथ प्रभु ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत गौतम वासुदेव मेनन की तेलुगु फिल्म ‘ये माया चेसावे (2010)’ से की थी। 

Samantha Ruth Prabhu opens up on her modeling and struggling days actress It was a hard time

2010 में आई ‘ये माया चेसावे’ रिलीज होने से पहले ही सामंथा लोगों के बीच लोकप्रिय होने लगी थी  क्योंकि गौतम मेनन और संगीतकार एआर रहमान को लेकर फैंस में काफी उत्साह था क्योंकि दोनों पहली बार एक साथ काम कर रहे थे। एक ऑडिशन से भी सामंथा इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गईं। फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका में की गई थी, और 26 फरवरी 2010 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के मिलने से पहले सामंथा मॉडलिंग करती थी, मॉडल शूट के दौरान ही प्रोडूसर से सामंथा को देखा और उन्हें फिल्म ऑफर की। फिर क्या था  बाद सामंथा को एक के बाद एक फिल्में मिलती गई और वो साउथ की सुपरस्टार बन गई। 

Samantha Ruth Prabhu opens up on her modeling and struggling days actress It was a hard time

Read More: Drama Queen: कई अफेयर्स, 2 शादियां, फिर भी नहीं मिला प्यार, 44 की उम्र में जी रही तन्हां जिंदगी

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सामंथा का जीवन संघर्षो से भरा था। सामंथा एक मिडिल क्लास फैमिली से थी। इंटरव्यू में सामंथा ने बताया कि उनका ध्यान हमेशा भारतीय घर के सामान्य बच्चे की तरह अपनी शिक्षा पर था। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह उन बच्चों में से एक थीं, जिन्हें कड़ी मेहनत से पढ़ाई करना पसंद था। उनके लिए अभिनय कभी भी प्रकार का कोई विकल्प नहीं था लेकिन घर के हालत ख़राब होने के कारण उन्हें मॉडलिंग में कदम रखना पड़ा। 

Samantha Ruth Prabhu opens up on her modeling and struggling days actress It was a hard time

सामन्था ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग शुरू कर दी थी। मॉडलिंग के दिनों में सामंथा के लिए अपना गुजारा करना आसान नहीं था और कई बार तो वे दिन में केवल एक बार ही खाना खाती थीं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया एक फिल्म के दौरान ही उनकी मुलाकात नागा चैतन्य से हुई उन्होंने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया और उसके बाद शादी कर ली। दुःख की बात तो ये रही की इनकी शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और दोनों का तलाक हो गया। फ़िलहाल आपको बता दें एक्ट्रेस फिल्म से ब्रेक ले चुकी है और अपनी सेहत पर ध्यान दे रही है। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button