बिज़नस

CryptoCurrency Fraud : टमाटर से मालामाल हुए किसान, तो क्रिप्टो ने किया कंगाल, किसानों से 50 करोड़ की ठगी

150 किसानों ने टमाटर से हुई कमाई को मल्टी लेवल मार्केटिंग नेटवर्क से जुड़कर क्रिप्टो करेंसी में लगा था। किसानों के साथ करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी हो गई है।

CryptoCurrency Fraud :  क्रिप्टो करेंसी ने एक झटके मे किसानों को ठगा, नेताओं ने भी लुटाए पैसे


150 किसानों ने टमाटर से हुई कमाई को मल्टी लेवल मार्केटिंग नेटवर्क से जुड़कर क्रिप्टो करेंसी में लगा था। किसानों के साथ करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी हो गई है।

क्रिप्टो में लूटे सारे पैसे –

 मल्टी लेवल मार्केटिंग (एमएलएम) नेटवर्क के द्धारा हिमाचल के किसानों, बागवानों, सब्जी मंडी के संचालकों और नेताओं के साथ ठगी होने का मामला सामने आया है। इन जालसाजों ने सबको लूट लिया है। मंडी जिले के बल्ह घाटी के किसान इस बार टमाटर को बेचकर मालामाल हुए थे। लेकिन क्रिप्टो करेंसी ने एक झटके में 150 किसानों को कंगाल बना दिया है।

 Read more: Air India: एयर इंडिया स्टाफ को मिलने जा रहा है नए यूनिफार्म का तोहफा

150 किसानों के साथ हुई ठगी –

बल्ह घाटी में हजारों किसान टमाटर की खेती करते हैं। इस बार टमाटर 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका था। बल्ह घाटी में 150 किसानों ने टमाटर से हुई कमाई को मल्टी लेवल मार्केटिंग नेटवर्क से जुड़कर क्रिप्टो करेंसी में लगाई थी। कुछ किसान तो 2019 से पैसा लगा रहे थे। किसानों के साथ करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। कुछ किसान तो चार साल तक लाखों रुपये का निवेश किया था। किसानों दोगुना पैसा मिलने के लालच में लगाया था लेकिन एक फूटी कौड़ी तक वापस नहीं मिली। मंडी, डडौर व धनोटू सब्जी मंडी के कई संचालकों ने खुद व दूसरों से क्रिप्टो में लाखों रुपये का निवेश करवाया गया था। कहा जा रहा है कि सबका पैसा उसमें डूब गया है। इन जालसाजों के झांसे में आकर कई नेताओं ने भी निवेश किया था। कुछ नेताओं ने डरा धमका जालसाजों से पैसा निकलवा लिया है लेकिन कुछ का लाखों रुपये लूट गया है। घाटी के किसान अनिल कुमार के 30 लाख,ओम प्रकाश ने 50 लाख व ठाकुर दास ने तीन लाख का निवेश किया था।

एमएलएम नेटवर्क दो आरोपी गिरफ्तार –

 हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इन जालसाजों ने करीब एक लाख लोगों को अपने नेटवर्क के साथ जोड़ रखा था। इस मंडी जोन में शामिल पांच जिलों  में मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति, हमीरपुर व बिलासपुर से एक सप्ताह के अंदर में ठगी के 72 से भी अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं। एमएलएम नेटवर्क के चार में से दो सरगना पुलिस ने पकड़ लिया है और दोनों आरोपियों को नौ अक्टूबर तक पुलिस रिमांड मे रखने का आदेश मिला है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button