बिज़नस

एसबीआई विश्व के 50 बैंकों में शामिल होने के लिए तैयार

देश की सबसे बडी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पांच सहयोगी बैंको के विलय को मंजूरी दे दी गई है। जिसमें एसबीआई की महिला बैंक भी शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इसको मंजूरी दे दी है। अपने सहयोगी बैंकों और बीएमबी को मिलाने के बाद एसबीआई की परिसंपति बढ़कर 37 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगी। जिसके बाद यह विश्व के 50 बैंकों में शुमार हो जाएगा।

sbi bank

बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

कैबिनेट की मंजूरी के बाद बैकों का विलय किया गया है उनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर(एसबीबीजे) स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद शामिल है।

एसबीआई प्रमुख अंरूधती भट्टाचार्य ने कहा कि इस विलय को एसबीआई और उसके सहयोगी बैंको के लिए फायदे का सौदा बताया है। साथ ही कहा है कि फिलहाल एक भी भारतीय बैंक दुनिया के टॉप 50 बैंको में शामिल नहीं है। इस तरह विलय के बाद वैश्विक स्तर पर बैंक की धमक बढेगी। इससे सहयोगी बैंको के ग्राहकों को भी फायदा होगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button