हॉट टॉपिक्स

UP Weather: यूपी के इन जिलों में मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी, आज से हैं भारी बारिस के असार

मौसम विज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगे बढ़ने पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून और भी ज्यादा सक्रिय हो जाएगा।

UP Weather: लखनऊ में बरस गया 14 मिमी से अधिक पानी, आज और कल वज्रपात की भी चेतावनी


उत्तर प्रदेश अलग-अलग हिस्सों में कहीं सामान्य तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन में कहीं सामान्य तो कहीं मध्यम बारिश के आसार बताए गए हैं। बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव क्षेत्र में बना हुआ है। इसके आगे बढ़ने पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून और भी ज्यादा सक्रिय हो जाएगा। उसके बाद पश्चिमी यूपी में भी बारिश का सिलसिला बढ़ेगा।

UP Weather: मौसम विज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगे बढ़ने पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून और भी ज्यादा सक्रिय हो जाएगा। उसके बाद पश्चिमी यूपी में भी बारिश का सिलसिला बढ़ेगा। प्रदेश में 25 सितंबर तक कही हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसी दौरान गरज चमक के साथ वज्रपात की भी आशंका है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को उमस से राहत भी मिली है।

Read more: Weather Update: मौसम बिगड़ने के कारण स्कूल हुए बंद, बाढ़ जैसे हो रहें हैं हालात

इन जगहों पर है भारी बारिस की संभावना

उत्तर प्रदेश के बांदा ,चित्रकूट ,कौशांबी ,प्रयागराज, फतेहपुर प्रतापगढ़ ,सोनभद्र, मिर्जापुर ,चंदौली ,वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर ,आजमगढ़, में बादल गरजने के  बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।  मऊ ,बलिया, देवरिया ,गोरखपुर, संत कबीर नगर ,बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा ,बलरामपुर ,श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी जिले में मेघ गर्जन के साथ-साथ आकाशीय चमक की भी संभावना बनी हुई है। इसके अलावा प्रदेश में 22 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जगह और पूर्वी यूपी में के ज्यादातर जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है।

20 सितंबर को इन जिलों में बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में 20 सितंबर को मुरादाबाद, अमरोहा ,बिजनौर, संभल ,बदायूं ,शाहजहांपुर, हरदोई ,झांसी ,ललितपुर ,जालौन, महोबा ,कानपुर नगर, कानपुर देहात ,बांदा, फतेहपुर, उन्नाव, लखनऊ ,रायबरेली ,अमेठी, कौशांबी, प्रतापगढ़, चित्रकूट ,प्रयागराज, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर ,आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर ,मिर्जापुर, वाराणसी, मऊ ,देवरिया, गाजीपुर ,सोनभद्र ,चंदौली ,बलिया जनपद में सामान्य से लेकर हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्वारा व्यक्त की गई है।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र से बने बारिश के आसार

उत्तर पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है जिसके चलते कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके आगे बढ़ने पर बिहार से लेकर पूर्वी यूपी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं मंगलवार को प्रदेश के कई जगहों पर हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। ऐसे में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।

Back to top button