Body Polishing : फेस्टिव सीजन में घर पर ऐसे करें बॉडी पॉलिशिंग, स्किन करने लगेगी ग्लो
घर पर ही आसान तरीके से बॉडी पॉलिशिंग पैक तैयार कर लगाए और जिससे आपके शरीर में निखार आ जएगा।
Body Polishing : घर पर ही करें तैयार बॉडी पॉलिशिंग,जानें इसे बनाने का आसान और सही तरीका
फेस्टिव सीजन में इस नुस्खे से घर पर ही करें Body polishing, ऐसे तैयार करें पैक जिससे आपके शरीर में निखार आएगा।
आज कल त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में सभी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। घर की साफ सफाई से लेकर उसके मेकओवर तक में लगे हुए हैं। और साथ ही कपड़ों की भी शॉपिंग शुरू हो गई है। ऑनलाइन और ऑफलाइन लुभावने सेल भी शुरू हो गए हैं। इन सब में आप कहीं अपने आपको निखारना ना भूल जाएं, इसके लिए हम आपको यहां पर एक ऐसा पैक बताने जा रहे हैं जिससे आपके शरीर में निखार आ जाएगा और चेहरे के साथ शरीर भी चमकने लगेगा।
Read more: Skin care tips: अगर आपकी त्वचा पर हो रहे है दाग, धब्बे, तो अपनाए ये खास टिप्स
बॉडी पॉलिशिंग पैक बनाने की सामग्री –
2 चम्मच बेसन
1/3 हल्दी
दूध (आवश्यकतानुसार)
01 चम्मच नारियल तेल
बॉडी पॉलिशिंग पैक बनाने की विधि –
अब आप इन सारी सामग्रियों को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए। इसके बाद आप इसको अपने हाथ पैर में पैक की तरह लगा लीजिए और फिर आधे घंटे के लिए लगा रहने दिजिए। आधे घंटे बाद हाथ गिला करके धीरे-धीरे मसाज करते हुए पैक को पानी से साफ कर लीजिए। अगर आप हफ्ते में 2 बार भी इस बॉडी पॉलिशिंग पैक को लगा लेती हैं, तो आने वाले त्योहारों तक आपका शरीर शीशे की तरह चमकने लगेगा,और इस पैक को लगाने से डेड स्किन निकल आएगी। इस पैक से सोने जैसा निखार आ जाता है शरीर में,और सन बर्न स्किन हट जाएगी और बॉडी एक्सफोलिएट हो जाएगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com