Weather Forecast: हिमाचल समेत इन राज्यों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें , मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी
देश की राजधानी दिल्ली को भी गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि यहां आज हल्की से तेज बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तरखंड में अबतक भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते करीब 250 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Weather Forecast: पूर्वोत्तर के राज्यों में भी होगी बारिश, दिल्ली वालों को भी मिल सकती है गर्मी से राहत
भारी बारिश, भूस्खलन से तबाही झेल रहे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग ने इन सात राज्यों के लिए 21 से 24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली को भी गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि यहां आज हल्की से तेज बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तरखंड में अबतक भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते करीब 250 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार यहां अगले तीन दिन तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है। लोगों को पहले ही तेज बारिश सहित आंधी तूफान और भूस्खलन से बचने की चेतावनी दी गई है।
Read More: Himachal Weather: हिमाचल में आपदा का कहर जारी, 113 भूस्खलन की घटीं घटनाएं, 58 बार फटा बादल
पूर्वोत्तर के राज्यों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान के साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर व मिजोरम में भी अगले तीन दिनों तक जोरदार बारिश का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार कहीं-कहीं आंधी-तूफान की भी आशंका है। सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
हिमाचल को केंद्र देगा 200 करोड़
केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को अग्रिम सहायता के रूप में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से 200 करोड़ रुपये जारी करने को रविवार को मंजूरी दे दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र ने 10 और 17 जुलाई को दो किस्तों में राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के केंद्रीय हिस्से से 360.80 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि को स्वीकृति दी थी। बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ की 20 टीमें, सेना की 9 टुकड़ियां और वायुसेना के 3 हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं।
Flash floods, landslides leave trail of devastation in Mandi #HimachalPradesh
Disasters claim over 75 lives in Himachal (15/17)#India #Floods #Mandi #Pandoh #Sambhal #Flooding #FlashFloods #Climate #Weather #Viral #HimachalRain #हिमाचल_प्रदेश #मंडी #बाढ़ #ब्यास_नदी #पंडोह pic.twitter.com/4SpUzKCW4Z— Earth42morrow (@Earth42morrow) August 19, 2023
Read More: Himachal Weather : सोलन के कंडाघाट में फटा बादल, 7 लोगों की मौत और कई लापता
इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
भारी बारिश, भूस्खलन से तबाही झेल रहे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। विभाग ने इन सात राज्यों के लिए 21 से 24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com