मुंबई

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक हादसा, दो बसों की आपस में हुई टक्कर

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार सुबह दो निजी बसों की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए।

Maharashtra Bus Accident: हादसे में 6 लोगों की हुई मौत, 21 घायल

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शनिवार सुबह दो निजी बसों की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। यह दुर्घटना मलकापुर शहर में एक फ्लाईओवर पर देर रात करीब 2.30 बजे हुई। बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और दूसरी बस के सामने आ गई जिससे जोरदार टक्कर हो गई।

कैसे हुआ था हादसा?

अधिकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बसों में से एक अमरनाथ यात्रा के बाद हिंगोली जा रही थी, जबकि दूसरी निजी बस नासिक की ओर जा रही थी। बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान दूसरी बस सामने से आ गई और टक्कर हो गई।

Read more: Delhi-Mumbai: फ्लाइट में बगल की सीट पर बैठी महिला डॉक्टर से प्रोफेसर ने की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हादसे पर जिला क्लेक्ट्टक का बयान

बुलढाणा हादसे को लेकर जिला कलेक्टर डॉ एच.पी. तुम्मोड ने कहा कि ‘बुलढाणा में दो बसों की टक्कर में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल में आकर दम तोड़ दिया। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है।’

बता दें कि बुलढाणा जिले में यह दूसरी बड़ी बस दुर्घटना है। दुर्घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया। वहीं, घायल लोगों को समय पर अस्पताल ले जाया गया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button