विदेश
पहली प्राथमिकता होगी ईरान परमाणु समझौते को खत्म करना : ट्रंप
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो उनकी विदेश नीति की पहली प्रथामिकता ईरान परमाणु समझौते को समाप्त करना और तेहरान के वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करना होगी।
ट्रंप ने अमेरिकन इजरायल पब्लिक अफेयर्स कमिटी में कल कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता ईरान के साथ विनाशकारी समझौते को खत्म करना होगी।”
उन्होंने कहा कि वह लम्बे समय से व्यापार कर रहे हैं, वह जानते हैं कि सौदा कैसे करते हैं। उनके मुताबकि इजरायल का यह समझौता अमेरिका, इजरायल और पूरे पश्चिम एशिया के लिए खतरनाक है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in