PM Modi France Visit :PM मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान,नेल्सन मंडेला को भी मिल चुका है ये पुरस्कार
फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
PM Modi France Visit :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हिंदी में किया ये ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर गये थे। उन्हें यहां फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान ‘लीजन ऑफ ऑनर’ दुनिया भर के चुनिंदा प्रमुख नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों को ही दिया जाता है।फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान Legion of Honour से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, वेल्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुट्रोस बुट्रोस-घाली सहित कई नामी हस्तियां सम्मानित हो चुकी है। इस सम्मान के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश की ओर से राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद कहा।
Addressing the press meet with President @EmmanuelMacron. https://t.co/TEY5fBPlTB
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023
It is with great humility that I accept the Grand Cross of the Legion of Honor. This is an honour for the 140 crore people of India. I thank President @EmmanuelMacron, the French Government and people for this gesture. It shows their deep affection towards India and resolve for… pic.twitter.com/Nw7V1JVgpb
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023
एलिसी पैलेस में डिनर –
प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में फ्रांस के एलिसी पैलेस में निजी रात्रिभोज का आयोजन किया गया।एलिसी पैलेस फ्रांस के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी की शानदार अगवानी की। पीएम मोदी ने यहां भारतीय समुदाय के लोगों को भी सम्मानित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की धरती एक बड़े परिवर्तन का गवाह बन रही है। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ मजबूती से कदम बढ़ा रहा है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया नई विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ रही है। भारत की भूमिका तेजी से बदल रही है।
Wow! Our Hon'ble Prime minister @narendramodi ji, you constantly make all us Indians proud!
Attended the official dinner in honor of PM Modiji at the @MuseeLouvre hosted by the suave & gracious President of France @EmmanuelMacron. The last leader hosted at the Lovre was Queen… pic.twitter.com/ychh2iBWlY— Ricky Kej (@rickykej) July 15, 2023
PM Modi gifted Sandalwood Sitar to French President Emmanuel Macron pic.twitter.com/VglBHQZOGT
— Sidhant Sibal (@sidhant) July 14, 2023
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट –
प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा है कि “भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं।”
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट मैक्रॉन को गिफ्ट –
PM Modi gifted Sandalwood Sitar to French President Emmanuel Macron pic.twitter.com/VglBHQZOGT
— Sidhant Sibal (@sidhant) July 14, 2023
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को चंदन की बनी सितार भेंट की और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन को चंदन के बक्से में बंद पोचमपल्ली रेशम इकत कपड़े की साड़ी उपहार में दिया।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com