Canada News: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने मारी गोली
बीती रात आतंकी निज्जर गुरुद्वारे से बाहर पार्किंग में अपनी कार में था। इसी दौरान 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी। निज्जर को कार से बाहर निकलने तक का समय नहीं मिला और वहीं उसकी मौत हो गई।
Canada News: NIA के निशाने पर था आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, सरकार ने 10 लाख का रक्खा था इनाम
Canada News: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। निज्जर आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था। वह कनाडा में रहकर लंबे समय से पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट को हवा दे रहा था।
अज्ञात बंदूकधारियों ने मारी गोली
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, निज्जर को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी स्थित गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के पास 2 अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारी। निज्जर इस गुरुद्वारे का प्रधान भी था।
बीती रात आतंकी निज्जर गुरुद्वारे से बाहर पार्किंग में अपनी कार में था। इसी दौरान 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी। निज्जर को कार से बाहर निकलने तक का समय नहीं मिला और वहीं उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, कनाडा पुलिस ने इस मामले में 2 पंजाबी और एक चीनी युवक को पकड़ा है। हालांकि, इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Read more: NIA: लंदन में भारतीय हाई कमीशन पर हमला करने वाले आरोपियों की तस्वीरे जारी, NIA ने लोगो से की अपील
कौन था हरदीप निज्जर
हरदीप निज्जर खालिस्तानी आतंकी था। वह भी खालिस्तानियों के अड्डे यानी कनाडा में रहता था। बताया गया है कि निज्जर SFJ यानी खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के हेड आतंकी मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी भी था। NIA ने हाल ही में 40 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी जिसमे निज्जर का भी नाम था। NIA ने उसके खिलाफ आतंकी साजिश रचने को लेकर चार्जशीट दायर की है। उसे भगोड़ा भी करार दिया गया था।
NIA declares a cash reward of Rs 10 lakhs on fugitive terrorist Hardeep Singh Nijjar, wanted in the conspiracy hatched by Khalistan Tiger Force (KTF) operating under Nijjar, to kill a Hindu priest at Jalandhar: NIA pic.twitter.com/0Z0d2Wjcbt
— ANI (@ANI) July 22, 2022
सिख फॉर जस्टिस का था मेंबर
निज्जर अलगाववादी संगठन, सिख फॉर जस्टिस का एक एक्टिव मेंबर था जिसको लेकर भारत भी अलर्ट मोड में था। उसने ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान जनमत संग्रह के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पहले निज्जर के खिलाफ कथित रूप से आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में आरोप पत्र दायर किया था। भारत ने कनाडा के अधिकारियों से पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए निज्जर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।
Read more: Japan Law: जापान में सहमति से सेक्स करने की उम्र में बदलाव 13 साल से बढ़ाकर हुई 16 साल
जांच एजेंसी ने 10 लाख का रखा था इनाम
भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बीते साल जुलाई में निज्जर पर 10 लाख का इनाम रखा था। निज्जर पर पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या करने का आरोप था। पुजारी की हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स ने रची थी, जिसका निज्जर प्रमुख था।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com